किसान की बेटी ने गोल्ड मेडल जीतकर अपनी समाज का किया नाम रोशनविशाल रजक भोपाल-9630278207

 भोपाल।बेटियां हैं उन्हें फूल की तरह खिलने दें पढ़ने दें खेलने दें और समाज उन्हें सुरक्षा प्रदान करें इसके बाद देखें कि ये बेटियां कैसे देश की शोभा में चार चांद लगाती है हमारे सभ्य समाज में लड़कियों को देखने का नजरिया बदलना होगा।भोपाल में 8 दिसंबर से चल रहे ताइक्वांडो चैपियनशिप में मंगलवार को  भोपाल निवासी श्री मुकेश रजक की पुत्री खुशबू रजक ने ताईक्वांडो चैपियनशिप म़े गोल्ड मेडल जीतकर अपने माता पिता का नाम रोशन किया आपको बता दें खुशबू रजक के  परिवार के लोग खेती किसानी करते हैं और उनके पिता एक किसान है आपको बता दें कि जब खुशबू अपनी समाज के सामने नाम रोशन कर घर लौटी और बेटी के पास गोल्ड मेडल देखकर माता पिता की आंखें में आंसू से भीग गई किसान मुकेश रजक ने कभी भी अपनी बेटी को आगे बढ़ने से नहीं रोका मंगलवार को जब खुशबू रजक अपने घर पहुंची तो उसे गले लगाकर माता पिता खुद के आंसू नहीं रोक सकें मुकेश रजक ने कहा कि बेटी ने मेरा नाम दुनिया और समाज के सामने रोशन किया है मुझे अपनी बेटी खुशबू पर गर्व है
जब इस संबंध में खुशबू रजक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरे लिए इस गेम में आगे बढ़ना आसान नहीं था क्योंकि मेरे परिवार के किसी भी सदस्य ने न तो इस गेम को कभी खेला है और न ही इस गेम के बारे में कोई जानकारी थी बावजूद इसके न मेरे परिजनों और न ही मैने कभी हौसला हारा ओर तमाम मुश्किलों के बावजूद में आगे बढ़ती रही।रजक महासंघ मध्यप्रदेश के संरक्षण गोर्वधन धारवा और प्रदेश अध्यक्ष केशलाल रजक प्रदेश महासचिव बल्ली रजक(राम भरत) कार्यकारी अध्यक्ष ओपी बाथरी ने कहा कि बेटी को पढ़ा लिखा कर शादी करने के बाद चूल्हा चौका तक सीमित रखना अब पुरानी बात हो गई है बेटियां हर क्षेत्र में अपना व परिजनों का नाम रोशन कर रही है गरीबी में पली बढ़ी हेमादास हो या फिर कुश्ती के क्षेत्र में नाम रोशन करने वाली फोगट बहनें उनकी राह पर अब हमारे प्रदेश की ओर समाज की बेटी खुशबू रजक भी चल पड़ी है किसान माता पिता की बेटी खुशबू रजक के अपने जूनून को सीढ़ी बनाकर कामयाबी के शिखर पर पहुंची है ।वहीं रजक समाज में आयुक्त निःशक्तजन कमिश्नर संदीप रजक ने कहा कि यह सम्मान हमारी रजक समाज के लिए गर्व की बात है एक सामान्य एवं किसान परिवार की बेटी ने अपने जज्बे और आत्मविश्वास के बल पर अपने माता पिता और परिवार नाम रोशन किया अपनी समाज की बेटी ने संसाधनों के अभाव में अपने हौसले के दम पर इस खेल के क्षेत्र में प्रदेश और अपनी रजक समाज का नाम रोशन किया है।खुशबू रजक की इस जीत पर रजक महासंघ मध्यप्रेदश संरक्षण गोर्वधन धारवा प्रदेश अध्यक्ष केशलाल रजक प्रदेश महासचिव बल्ली रजक(रामभरत) कार्यकारी अध्यक्ष ओपी बाथरी मध्यप्रदेश आयुक्त निःशक्तजन कमिश्नर संदीप रजक  झाबुआ से चेतना चौहान रवि रजक अशोक रजक विजय रजक सुरेश कनौजिया अल्केश रजक मोनू रजक शीतल रजक उमेश रजक धर्मेंद्र रजक हिलौंदा सागर से प्रवीन रजक पुष्पेंद्र रजक दमोह रामलाल प्रणमी तेन्दूखेड़ा से रजक समाज अध्यक्ष भागीरथ रजक पाटन से रोहित रजक  विजय रजक भुवनेश्वर रजक धनश्याम रजक लक्ष्मीकांत रजक कृष्णपाल रजक  दादू हिलौधा सधीरन प्रसाद रजक कोदूलाल रजक भूपेंद्र रजक सतीशराज रजक रोहिणी रजक अंकिता रजक चाहना रजक आशीष रजक सिंगरौली राजेश रजक एवं सभी रजक समाज के लोगों ने खुशबू रजक और उनके परिवार के लोगों को बधाई दी है और खुशबू रजक के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
अनूपपुर/रामनगर(सूमिता शर्मा ब्यूरो प्रमुख ) पूर्व मस्टर श्रमिकों ने सीनियारिटी के आधार पर मांगा रोजगार एवं 7 बिंदुओं पर प्रस्तुत किया ज्ञापन ।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
डबरा।एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज गुडामाफीय ने राहुलअंब के घर जाकर महिलाओं के साथ की हाथापाई घरों के दरवाजे तोड़ कर दी जान से मरने की धमकी दी वहीं खुमन सिह कुशवाहा के रिश्ते दार की तरफ से पुलिस ने राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जांच शुरू की लेकिन एससी-एसटी एक्ट में अभी पुलिस ने पार्षद सहित किसी को गिरफ्तारी नहीं की है ।
चित्र