सराफा बाजार जैसे व्यस्ततम इलाके में नजर नहीं आई गश्त करती पुलिस ।
डबरा । पुलिस सिटी का गश्त का करनामा फिर शर्मसार करने वाला सामने जनता के आया पुलिस वाले सराफा बाजार अग्रसेन चौराहे पर सिर्फ वसूली यातायात में बंधित लोगों से वसूली करते रहते हैं सराफा बाजार में सुबह 6:00 बजे आपको वसूली करते हुए देखेंगे की नो एंट्री में ट्रक कैसे आया और जेलरोड पर भी एफआरसी भी वसूली करती दिखेगी। लेकिन सही तरीके से गस्त नहीं करते इसलिए पुलिस का खौफ पुरी तरह खत्म हो चुका है और जनता तो यह तक कहती हैं सिटी पुलिस सिर्फ वसूली पुलिस बनकर रह गई है। चोरों को पुलिस का खौफ पुरी तरह खत्म हो गया है वहीं शुक्रवार शाम 7:30 बजे डबरा के सराफा बाजार कमला मार्केट में किताब की दुकान पर बच्चों के साथ उनके लिए किताब देख रही महिला सोनी वाधवानी पत्नी अनिल बाधवानी निवासी ठाकुर बाबा रोड डबरा के हाथ से एक युवक अचानक मोबाइल छीन कर भाग गया ।महिला मोबाइल को कसकर पकड़े हुए थी युवक ने मोबाइल छीना तो महिला रोड पर गिर पड़ी जिसके कारण उसके पैर में भी चोट लगी और लुटेरा मोबाइल छीन कर भाग खड़ा हुआ ।
महिला चिल्लाती रही और चिल्लाती चिल्लाती युवक के पीछे दौड़ी अन्य लोगों को भी महिला की मदद करने के लिए लुटेरे युवक को पकड़ने के लिए उसके पीछे पीछे भागे युवक सराफा बाजार से होता हुआ गोवर्धन मार्केट होते हुए शंकर मार्केट से निकलकर तेज गति से भाग गया
और महिला रोड पर खड़ी रह गई ।महिला कमला मार्केट से लेकर ओवरब्रिज तक युवक के पीछे पीछे भागी पर युवक को नहीं पकड़ सकी ना ही महिला का सहयोग करने वाले लोग लुटेरे युवक को पकड़ने में कामयाब नहीं हुए ।पर देखने वाली बात यह है कि सराफा बाजार जैसे व्यस्ततम इलाके में शाम के 7:30 बजे महिला रोड पर लुटेरे युवक के पीछे भागती रही पर कहीं पर भी उसको गश्त करने वाली पुलिस नजर नहीं आई ।महिला लगभग काफी समय तक खड़ी रही और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई पर पुलिस इस बीच कहीं नजर नहीं आई जबकि पुलिस का सराफा बाजार और ओवरब्रिज के आसपास गश्त भी रहता है ।महिला ने कुछ समय बाद अपने परिजनों को फोन लगाया वह परिजनों के साथ लुटेरे युवक की शिकायत करने थाने जाने की बात कह रहे थे ।कमला मार्केट से लेकर गोवर्धन मार्केट शंकर मार्केट में काफी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं अगर उन कमरों को खंगाला जाए तो मोबाइल लुटेरे को पकड़ा जा सकता है