संभागीय अजाक्स ग्वालियर ने माता साबित्री फुले जयंती " पर एक संगोष्ठी कर प्रशादी का आयोजन किया ।

एम एस बिशौटिया प्रधान संपादक साप्ताहिक पंचमहलकेसरी अखबार ग्वालियर


जिला ग्वालियर।संभागीय अजाक्स ग्वालियर की ओर से बुद्ध विहार पंचसील नगर में एकसंगोष्ठी के उपरांत प्रशादी (भोजन) का आयोजन रखा गया, जिसमे बुद्ध बिहार की सम्माननीय कार्यकारणी, अजाक्स एवं समाज के सभी साथियो ने परिवार सहित बुद्ध बिहार पर पधार कर व्यबस्था में बढ़ चढ़ कर भाग लिया । कार्य क्रम के आद0 मुख्य अतिथि द्वारा  "माता साबित्री फुले जयंती " के पर्व पर दो महिलाओं के पैर धो कर एक अलग मैसेज दिया जिसमे श्रीमती प्रज्ञा लोहिया शिक्षका एवं श्रीमती भावना दोहरे अध्यक्ष सावित्री बाई फूले सेवा संगठन और वरिष्ठ समाज सेवी ग्वालियर के पैर धोकर सम्मानित किया गया अजाक्स एवं सामाजिक साथियो द्वारा अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया तथा संक्षिप्त में अपनी अपनी बात रखी, अतिथियों द्वारा विस्तार पूर्वक समझाया गया।कार्यक्रम केमुख्य अतिथिआद0 डॉ0 ई0डी0 वीका, केंसर स्पेसलिष्ट (इंडोनेशिया)विशेष अतिथि आद0 डॉ0 प्रवीण गौतम जी प्रदेश महासचिव (IMPA) प्रो0 जयरोग ग्वालियरएवं विशेष आमंत्रित सदस्यआद0 फ्रेंच जी इंडोनेशियाआद0 रिक्की जी इंडोनेशियाआद0 कमलेश्वर देशपांडे जी,आद0 भावना दोहरे जी(वरिष्ठ समाज सेवी)आद0 इंजी0 राज कुमार जी(वरिष्ठ समाज सेवी)आद0 डॉ0 विनोद सेवरिया जी प्रो0 साइंस कालेज ग्वालियरआद0ओ0 पी0 उच्चाडिया जी। (सी0सी0एफ0 वन विभाग)तरुण राजोरिया)संभागीय सचिव अजाक्स,सम्भाग- ग्वालियर।आद0 ओ0बी0 सी0 विजय कुमार जी। (वरिष्ठ समाज सेवी)आद0 मित्तल साहब जी (सेवा निव्रत डिप्टी कलेक्टर) कार्य क्रम कीअध्यक्षता इंजी0 के0बी0 दोहरे, संभागीय अध्यक्ष अजाक्स, सम्भाग- ग्वालियर द्वारा की गई।कार्यक्रम संचालन आद0 एल0 एन0 बौद्ध द्वारा किया गया एवं आभार आद0 दिनेश लोहिया द्वारा किया गया।


टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र