अतुल जैन
पिछोर,बामौरकलाँ। पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक श्री केपी सिंह कक्काजू आगामी 6 जनवरी से 7 दिवसीय क्षेत्रीय दौरे पर रहेंगे जिसमें वह क्षेत्रीय लोगों की समस्या से रूबरू होकर उनकी समस्याओं का समयदायरे में रहकर समाधान करेंगें जिसमें वह दिनांक 6 एवं 7जनवरी को डाक बंगला पिछोर रहकर लोगों से जन संपर्क कर उनकी समस्या सुनेंगे एवं 8 जनवरी को गुडर एवं 9 जनवरी को मायापुर 10 को खनियाधाना 11को भौती एवं 12 जनवरी को बामौरकलाँ में रहकर लोगों की समस्या सुनेगे एवं समाधान करेंगे एवं अपने ग्रह निवास करारखेडा मे रहकर सातो दिन सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक लोगो की समस्या सुनेगें एवं समाधान करेगें ।