बसपा छोड़ एक दर्जन कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ली
ग्वालियर।बहुजन समाज पार्टी प्रदेश व देश में मूमेंट व विचारधारा की लड़ाई लड़ने वाली एक राजनीतिक पार्टी है लेकिन उसमें काम करने वाले पदाधिकारीगण व विधानसभा से लेकर प्रदेश तक सब अन्य अत्याचार की आवाज उठाते नहीं सिर्फ दिखावा की राजनीति कर रहे हैं जिससे त्रस्त होकर पूर्व जिला कोषाध्यक्ष ग्वालियर श्री नरेश दोनेरिया खुरेरी ने कहा बहुजन समाज पार्टी में जिला ग्वालियर का विधान सभा से लेकर जिला कोषाध्यक्ष के पद पर रहा लेकिन जनता हितों की आवाज उठाने की बारी आती तो बसपा के जिला पदाधिकारी से लेकर प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल व प्रभारी सीपी सिंह तक सिर्फ यह कहते नजर आते थे की दिखावे की राजनीति करो सिर्फ जनता के बीच बसपा का नाम चलता रहे लेकिन जनता हितों के काम नहीं कराओ ना आवाज उठाओ जिससे मन में हितासा नजर आने लगी और मुझे पार्टी के पदाधिकारीगण छोटी मीटिंग भी करते थे तो बुलाते भी नहीं थे उसके बाद राजनीतिक हलचल समाज में बनी रहे तो मैंने समाजिक कार्यों में भाग लेता रहा तो वह भीम आर्मी के कार्यकर्ता मिले कहा की आप आजद समाज पार्टी में काम करो और जनता की हाक अधिकार की आवाज को बुलंद करो पार्टी आपके साथ है इस बीच प्रदेश अध्यक्ष श्री सतेंद्र सेंगर विद्रोही से बात हुई तो उन्होंने मुझे पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया तो में सोमवार को खुरेरी डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर जिला प्रभारी मुकेश यादव आजाद समाज पार्टी व जिला अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी नरोत्तम जाटव के समक्ष एक दर्जन कार्यकर्ताओं के साथ आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ली।
Post a Comment