सुपरस्टार रजनीकांत जि की फिल्म दरबार की टिकिटे  मुफ्त में  बांटी ,महाराष्ट्र राज्य मुख्य रजनी जनसेवा संस्था का अनोखा उपक्रम । 


रिपोर्ट : के.रवि ( दादा ) 
मुंबई।मुबंई शहर का मशहूर सायन कोलीवाड़ा इलाका .इस इलाके में पिछले कई सालो से जैसे बड़े पैमाने पर बुद्धिस्ट, पंजाबी  लोग रहते है वैसे ही साऊथ के लोगों का भी यहां बड़ा बसेरा है .जिनके मनोरंजन के लिऐ पिछले कई सालों से पूर्ण मुंबई में सिर्फ   पुराने जमाने का रूपम और अभी का पिविआर एवम्  माटूंगा का अरोरा नामक थेटर है . जंहा सालो से हिंदी फिल्मों के साथ साथ दक्षिण के लोगो के साऊथ की भी फिल्में प्रदर्शित हुआ करती है .जो कि आज भी अरोरा और अभी के पिविआर में जारी हैं . जिसपर सायन कोलीवाड़ा या धारावी में रहने वाले दक्षिणी युवाओं के  मनोरंजन के लिए यह थेटर आकर्षित मंदिर ही बन चुका है . जंहा आज सुपरस्टार रजनीकांत जी फिल्म दरबार की 
टिकिटे मुक्त में ऑडियंस को बांटी गई .यह काम पिछले कई सालो से महाराष्ट्र राज्य मुख्य रजनी जनसेवा संस्था की ओर से संस्था के अध्यक्ष श्री . थलपती शशि के आदीमुलम , सी वेलुमुरुगन ,रजनी शिवकुमार , राज्य सचिव लता मनिमारन , एस. प्रभु व्ही रमेश , जम्बो सनमुगम जैसे रजनीकांत के कार्यकर्ता  सफल करते आए है जैसे के  आज भी सैकड़ों के तादाद में लोग मौजूद थे . मरामुरज संस्था ने दरबार फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी सफलता मिले इसलिए कुदरत के पास प्रार्थना भी की है जिसके लिए पीविआर के ऑर्गनाइजेशन ने भी उन्हें  अच्छा सपोर्ट किया .


टिप्पणियाँ
Popular posts
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र
ग्वालियर।ग्वालियर चंबल संभाग में अनुसूचित जाति पर दर्ज प्रकरण वापस लिए जाएं - राजोरिया
चित्र