तनुश्री दत्ता ने आज कंहा नाना पाटेकर मतलब दुसरा आसाराम बापू । रिपोर्ट : के.रवि ( दादा ) 

तनुश्री दत्ता ने आज कंहा नाना पाटेकर मतलब दुसरा आसाराम बापू ।
रिपोर्ट : के.रवि ( दादा ) मुंबई। अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने अपने वकील नितिन सातपुते के साथ एक प्रेस बार्ता बुलाई ।जिसमें तनुश्री ने बार्ता के माध्यम से अभिनेता नाना पाटेकर पर लैंगिक गैरतलबबर्ता के अरोप लगायें । ज्ञात हो के अभिनेता नाना पाटेकर के खिलाफ मुंबई पुलिस को एक आवेदन देकर तनुश्री ने  शिकायत दाखिल की थी  उसमे शिकायत मे  शीलभंक की थी उस  शिकायत पर पुलिस ने अधेरी दंडाधिकारी अदालत में दाखिल किए गए बी समरी अहवाल  विवरन में ओशिवरा पुलिस ने  नाना पाटेकर के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने जीताने सामने सबूत नहीं  है  इसी बी समरी  प्रतिवेदन तनुश्री के वकील नितिन सातपुते ने ऐतराज लिया है वकिल नितिन सातपुते के तनुश्री के  अनुसार नाना पाटेकर के वकील ने सबूत भी मीठा डालने के आरोप लगाए हैं ।नाना पाटेकर ने मनसे के गुंडो को सेटपर बुलाकर हंगामा कराऐ जाने का इल्ज़ाम भी तनुश्री ने लगाया।जिस बारे में अब अदालत ने तनुश्री को आगे की दिनांक दे दी हैं ।तनुश्री ने कहा कि नाना पाटेकर मतलब दुसरा आसाराम बापू ऐसे तीखे शब्दों में नाना पाटेकर पर टिप्पणी की ।साथ ही नाम फाउंडेशन के जरिए भी नाना पर भ्रष्टाचार किए जाने के गंभीर आरोप भी लगाये नाम फाउंडेशन के ज़रिए परदेशो से लेने देने का का अरोप लगाया यह भीकहा कि परदेश से आया पैसा जाता कहां है साल में एक मर्तबा गरीबों को साड़ी बांटकर तस्वीरें निकाली तो हो गया उनका काम  ऐसे भी तनुश्री ने  कॉन्फ्रेंस में कंहा कि कोल्हापुर में पांच सौ मकान बनाकर देने को कंहा यह कहा तक सफल है यह किसी ने जाकर देखा क्या यह सवाल भी तनुश्री दत्ता ने कहा।


टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के द्वारा भारत के सभी प्रदेशों से चयनित पदाधिकारीयों को नई दिल्ली में नारी न्याय सम्मान से नवाजा
चित्र
युवा वाहिनी भारत ने मनाया 75 वा संविधान दिवस
चित्र
पिछोर न्याव तहसील में किसान एवं आम जनता हो रहे परेशान वर्ष के सीमांकन बंटाकान की फाइलें डाली है पेंडिंग तहसील कार्यालय में लगे हैं कई वर्षों से प्राइवेट लोग
चित्र