अलावडा।धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि  रविदास जी की जयंती।

 


अलावड़ा। कस्बा अलावड़ा के बस स्टैंड पर भीमराव अंबेडकर कर भवन में रविवार को युवा भीम शक्ति संगठन के तत्वाधान में संत शिरोमणि रविदास जी की 643 जयंती धूमधाम सेेे मनाई गई।युवा शक्ति संगठन के तत्वाधान में सामाजिक कार्यकर्ता बाबूलाल बाल्मिक की अध्यक्षता में मनाया गया। कार्यक्रम में संत शिरोमणि रविदास एवं बाबा साहब के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। संत रविदास के उपलक्ष्ष में एक से 12 तक के बच्चों का संत रविदास जी केेे जीवन पर बच्चोंं द्वारा परीक्षा का कार्यक्रम कराया गया। जिसमें एक से पांच तक के बच्चों में प्रथम मे शिवानी, द्वितीय में प्रवीण, 6 से 12 तक में प्रथम पायल,दितीय में आशा रही। इन सभी बच्चों को पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह देखकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाल्मिक ने कहा कि अपने समाज के महापुरुषों के बताए मार्गो पर चलने से ही समाज में भाईचारा एवं समरस समाज का निर्माण किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि संत रविदास जैसा संत का जन्म पृथ्वी पर कभी कभी होता है। संत रविदास ने ऐसे समय में भक्ति की भावना का संदेश दिया जब लोग जात-पात और अशिक्षा से जूझ रहे थे। संत रविदास ने सभी जातियों के लोगों को प्रेमभाव से रहने का संदेश दिया था। कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया।इस अवसर पर किशोरी जाटव, खेमचंद जाटव, नत्थी लाल,प्यारेलाल, रामचंद्र, महेंद्र मास्ट, महेंद्र जटव, नरेंद्र, तीरथ जाटव, युवा भीम शक्ति संगठन सहित अनेक गणमान्य लोगों मौजूद रहे।अलावड़ा  युवा शक्ति संगठन द्वारा बच्चों को प्रथम व द्वितीय को पुरस्कृत करते।


टिप्पणियाँ
Popular posts
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
ग्वालियर।बामसेफ, डीएस-4 बसपा के संस्थापक बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब जी के 16 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर जिला स्तरीय श्रध्दांजलि सभा 9 अक्टूबर 22 को---सतीश मंडेलिया
चित्र
डबरा।समस्त लघु अखबारों को विज्ञापन जारी करने मुख्यमंत्री के नाम दिया क्षेत्रीय विधायक सुरेश राजे को ज्ञापन ।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र