म.प्र.श्रमजीवीपत्रकारसंघ डबरा जिला के चुनाव संपन्न जैन बने चौथी अध्यक्ष ।
डबरा। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष श्री शलभ भदौरिया के निर्देश पर 25फरवारी2020को जिला इकाई के चुनाव होने थे उनके निर्देश पर प्रदेश संयुक्त सचिव जितेंद्र गौतम पत्रकार को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया उनके मार्गदर्शन में निर्विरोध अनिल जैन को जिला डबरा इकाई अध्यक्ष नियुक्त किया गया उनकी नियुक्ति पर मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ से जुड़े पत्रकारों ने ही बधाई दी,कई पत्रकारों ने कहा कि इस संगठन में समानता नहीं है क्योंकि इस संगठन के जो उच्च पदाधिकारी हैं डबरा भितरवार विधानसभा क्षेत्र के सभी पत्रकारों को एक साथ लेकर नहीं चलते और ना ही उनकी आवाज उठाते क्योंकि उद्योगपतियों को ही पदाधिकारी बनाया जाता यह ठीक है लेकिन संगठन के सदस्यों को बैठक में शामिल करना उचित नहीं समझा इससे प्रतीत होता है कि उद्योगपतियों का पत्रकार संघ है।
म.प्र.श्रमजीवीपत्रकारसंघ डबरा जिला के चुनाव संपन्न अनिलजैन सूरज होटल मालिक बने चौथीजिला इकाई अध्यक्ष