साधु मोनी बाबा के स्वर्गवास पर हुआ भंडारा, उमड़ी भीड़
अलावडा। कस्बे के निकट चौमा गांव के मोक्ष धाम में रहनेेे वाला साधु मोनी बाबा के स्वर्गवास के 17 दिन पूूूरे होने पर रात्रि को मोक्ष धाम पर भजन कार्यक्रम हुआ। सुबह मंगलवार को हवन यज्ञ के साथ विशाल भंडारा हुआ। इसमें तमाम साधु संतों के अलावा कई गांवों के ग्रामीणों ने पहुंचकर प्रसाद पाया। ग्रामीण कैलाश चंद सैनी ने बताया कि साधु बाबा का समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से चौमा गांव के मोक्ष धाम पर साधु मोनी बाबा का स्वर्गवास के उपलक्ष में रामायण पाठ के साथ हवन कुंड में आहुति देकर साधु बाबा का भोग लगाकर भंडारे का शुभारंभ किया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। मंगलवार को बाहर से आए सभी साधु संतों ने भी भंडारे में प्रसादी पाई। इसमें भंडारे के मुख्य कार्यकर्ता मनोहर सिंह, कैलाश सैनी, बीरबल शर्मा,ओम दास,कमरू नई, रवि खंडेलवाल, बिरजू सैनी,सहित कई लोग मौजूद रहे।
साधु मोनी बाबा के स्वर्गवास पर हुआ भंडारा, उमड़ी भीड़