डा अम्बेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण किया कहा भाण्डेर विधायक श्रीमती सरोनीया ।


दतिया । भारतीय बौद्ध महासभा उपशाखा सहराई जिला दतिया के तत्वधान में 8.3.2020 को गोदी सत्व डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि श्रीमती रक्षा संतराम सरवानिया ने किया इसकी अध्यक्षता पूज्य सारिपुत्र दतिया ने किया कार्यक्रम में वशिष्ठ अतिथि के रूप में भागीरथ जाटव सीएल बौद्ध डीआर राहुल डॉक्टर आर डी कनेरिया अतिथि के रूप में बनवारीलाल शिक्षक सोहन सिंह शिक्षक , एवरनसिह सरोनियाशिक्षक,शियाशरणदोहरे, रघुराज सिंह शिक्षक,गुलाब जाटव, हरीराम,  मुख्य अतिथि ने अनावरण के मौके पर अनुयायियों से कहा कि बाबा साहेब डा अम्बेडकर जी ने हमें एक ऐसा मंत्र दे गये है जो बड़े लोगों को आजादी के बाद से सुई की तरह चुभाती है अगर हम बाबा साहेब की बात करते हैं तो हमें बाबा साहब ने  संविधान में समानता का अधिकार दिया है वह सभी को सुई की तरह  छिद रहा इसलिए आज केंद्र सरकार संविधान को पुरी तरह से परिवर्तन करने का एजेंडा बना लिया है उसे हमें बचना है इसलिए हमें शिक्षा, संगठन, संघर्ष करने में पीछे नहीं होना हमें बाबासाहेब आंबेडकर की बात जन-जन तक पहुंचाना है।कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट सिद्धार्थ गौतम ने किया आभार नाथूराम जी व्यक्त किया कार्यक्रम में जगदीश,अजुर्न सिंह बौद्ध एवं बाबा साहेब आंबेडकर के अनुयाई मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
प्लाट या मकान जमीन लेने से पहले कर लें पुरी छानवीन नहीं तो कोर्ट के चक्कर लगा कर कहीं जान ना गंवानी पडे तहसीलदार प्रशासन देते है विक्रेता के ही पाछ में फैसला सुत्र बताते हैं कि विक्रेता से गलत फैसला सुनाने पर मिलती है अच्छी खासी रकम
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
चौघार कुशवाह समाज ने पिछोर तिराहे को महात्मा फुले चौराहा नाम करण की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मीपूरन राजा को सौंपा ज्ञापन
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र