डबरा।गल्ला ब्यापारी संघ के द्ववारा नगर की दो आदिवासी दफाई कर्रा दफाई, बरोठा दफाई सहित चीनोर रोड प्रेम नगर कॉलोनी में गरीब मजदूर व जरूरत मन्द लोगो को आटा दाल चावल राशन की सामग्री के पांच सौ पैकेट वितरण किये गए इस मौके पर गल्ला ब्यापारी संघ अध्यक्ष मुन्ना लाल गुप्ता,गुलाब अग्रवाल,प्रभू अग्रवाल,बाबूलाल जैन, मोंटी अग्रवाल,शिवेन्द्र अग्रवाल, अशोक गुप्ता, उत्तम जैन,कोमल जैन, भाजपा युवा मोर्चा नेता समाजसेवी जीतेन्द्र गुप्ता सहित सभी ब्यापारी बंधुओ के सहयोग से राशन वितरण कार्यक्रम नगर पालिका के कर्मचारी एवं तहसीलदार नवनीत शर्मा मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप भदौरिया की देख रेख में किया गया जिससे सोशल डिस्टेंश का भी ख्याल रखा जा सके।वही गल्ला ब्यापारी संघ के अध्यक्ष मुन्ना लाल गुप्ता ने बताया ये आगे भी प्रशासन की देखरेख में गरीब मजदूरो को राशन सामग्री एवं जरूरत की वस्तुओं का वितरण कार्यक्रम जारी रहेगा
डबरा।अधिकारीयों की देखरेख मे गल्लाब्यापारी संघ द्वारा गरीबो को वितरण की गई जरूरत की राशन सामग्री