नई दिल्ली।शाहीन बाग भी पहुंचे थे तब्लीगी जमात के लोग, दिल्ली में फट सकता है कोरोना संक्रमण का बम




नई दिल्ली।दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम से बड़ी संख्यामेंलोगकोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं अब इसी बीच कुछ रिपोर्ट्स में आशंका जताई जा रही है कि तब्लीगी जमात के कुछ लोग शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे थे।






अंडमान-निकोबार में कोरोनावायरस से संक्रमित एक व्यक्ति शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन की जगह पर पहुंचा था अधिकारियों ने अभी तक मरीज का बयान दर्ज नहीं किया है।


हालांकि, उसके साथ शाहीन बाग गए अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है अफसर मोबाइल डेटा और ट्रैवल हिस्ट्री के जरिए ऐसे लोगों की तलाश कर रहे हैं गौरतलब है कि तब्लीगी जमात के 13-15 मार्च के कार्यक्रम में विदेशियों की मौजूदगी का खुलासा होने के बाद सरकार हरकत में आई थी।


30 मार्च से 1 अप्रैल तक लगभग 36 घंटे चले ऑपरेशन में दिल्ली पुलिस ने निजामुद्दीन का वह इलाका खाली कराया था, जहां तब्लीगियों ने मरकज का आयोजन किया था इसके अलावा इस कार्यक्रम में शामिल लोगों को ढूंढना भी शुरू कर दिया था।


गौरतलब है कि तब्लीगी जमात के 13-15 मार्च के कार्यक्रम में विदेशियों की मौजूदगी का खुलासा होने के बाद सरकार हरकत में आई थी 30 मार्च से 1 अप्रैल तक लगभग 36 घंटे चले ऑपरेशन में दिल्ली पुलिस ने निजामुद्दीन का वह इलाका खाली कराया था, जहां तब्लीगियों ने मरकज का आयोजन किया था।


इसके अलावा इस कार्यक्रम में शामिल लोगों को ढूंढना भी शुरू कर दिया था गौरतलब है कि तब्लीगी जमात के 13-15 मार्च के कार्यक्रम में विदेशियों की मौजूदगी का खुलासा होने के बाद सरकार हरकत में आई थी।


30 मार्च से 1 अप्रैल तक लगभग 36 घंटे चले ऑपरेशन में दिल्ली पुलिस ने निजामुद्दीन का वह इलाका खाली कराया था, जहां तब्लीगियों ने मरकज का आयोजन किया था इसके अलावा इस कार्यक्रम में शामिल लोगों को ढूंढना भी शुरू कर दिया था।


निजामुद्दीन में हुए मरकज के खुलासे के बाद देशभर में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों ने कहा है कि दिल्ली में मरकज में शामिल होने वाले तब्लीगी जमात के कई सदस्य अभी राज्य में नहीं लौटे हैं।


ऐसे में उन्हें ढूंढने में सरकार की परेशानी बढ़ी है दूसरी तरफ उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाना भी मुश्किल साबित हो सकता है शाहीन बाग में भी प्रदर्शन के दौरान अलग-अलग दिनों पर कई हजार लोग जुट चुके हैं।



टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
दतिया। पंचमहलकेसरी /पेड़ न्यूज़ के मामले में दो मार्च को दिल्ली कोर्ट में अंतिम फैसला , गृहमंत्री डा मिश्रा जी के पछ में आयेगा फैसला तो विधायकी व मंत्री पद बचा रहेगा नहीं तो 2023 में विधानसभा का चुनाव भी नहीं लड पायेंगे।
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
ग्वालियर। सिंधिया का कोई बाजूद नहीं वे वर्चस्व लिए करते हैं जनता के साथ दोगली राजनीति---विधायक रामबाई परिहार पथरिया
चित्र
ग्वालियर।रेखा सैन रहेगी ब्यूटीपार्लर एसोसिएशन ग्वालियर की सचिव।
चित्र