मुंबई।जांबाज एसडीएम  हाथ में फटा झोला , पैरो में पुरानी चप्पल पहनकर किराना दुकानों पर बिक्री का मूल्य  जानने पहुंची  चालाकी करते मालिक को हिरासत में लिया ।


रिपोर्ट : के .रवि ( दादा ) 


मुंबई । हाथ में फटा झोला , पैरों में पुरानी हवाई चप्पल, हाथ में छोटा सा घिसा पिटा पर्स ।  सिलवटों वाला पुराना सूट और चेहरे पर चुन्नी से घूंघट ।एसडीएम मोहनलालगंज के इस बदला रूप को कोई नहीं पहचान पाया ।नतीजतन कई दुकानदारों ने जब जरूरी वस्तुओं की कीमत एमआरपी से ज्यादा बताई ।इसके बाद 20 दुकानदारों को जब नोटिस मिला तो सबके पैरों तले जमीन खिसक गई ।
गरीब और मजबूर लोगों से कोई आटा, दाल, चावल, तेल आदि की रोजमर्रा की वस्तुओं की ज्यादा कीमत न वसूले इसके लिए एसडीएम पल्लवी मिश्रा ने भेष बदला।एसडीएम ने सारे भारत को बताया कि उन्होंने आलमारी से एक पुराना सूट निकाला जो प्रेस किया भी नहीं था . अपने एक महिला कर्मचारी से उसका पुराना छोटा पर्स लिया ।फिर हवाई चप्पल पहन कर जांच के लिए निकल गईं   अपनी सरकारी  गाड़ी उन्होंने काफी पहले दूर ही छोड़ दी ।फिर खुली हुई राशन की दुकान पर घूंघट में अन्य खरीदारों के बीच शामिल हो गईं । उन्हें ख़बर मिली थी के  उनके इलाके में कई दुकानदार एमआरपी से पांच या 10 रुपए ज्यादा पर वस्तुएं बेच रहे हैं . चुंकि ग्रामीण इलाकों में दुकानें कम होती हैं इसलिए इन सभी को चेतावनी दी गई थी । यदि वह पाया भी गया तो इसके बाद दोबारा ऐसे ही किसी और तहसील के अधिकारी से जांच कराई जाएगी ।जो नहीं सुधरेगा उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी । एसडीएम ने मोहनलालगंज तहसील के सामने रायबरेली रोड, सिसेंडी मोड़ के आसपास बुधवार को करीब 30 दुकानों की जांच की ।
जिस में  उन्होंने एक खुदरा व्यापारी को स्वयं भेष बदलकर ग्राहक बनकर गई  एसडीएम  को ज्यादा दरो में सामान बेचा जिसे एसडीएम ने रंगे हाथ  हिरासत में लिया ।


टिप्पणियाँ
Popular posts
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
ग्वालियर।रेखा सैन रहेगी ब्यूटीपार्लर एसोसिएशन ग्वालियर की सचिव।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
दिल्ली।बचपन में मेरे पिता मेरे साथ यौन शोषण करते रहे, मैंने कितनी रातें बिस्तर के नीचे बिताई यह दुःख भरी बातें की उजागर, दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति ने पढ़िए।
चित्र