बुरहानपुर । गणपति थाना पुलिस ने अवैध शराब माफिया के घर पर मुखबिर की सूचना पर दबिश दी। यहाँ से पुलिस ने शराब के साथ आरोपी राजू वानखेड़े को गिरफ्तार किया। बताया जाता है के उक्त शराब माफिया 500 रु की बोटल 2200 में बेच रहा है।आरोपी को पुलिस ने घर से थाने तक पैदल लाई। उक्त शराब माफिया क्षेत्र में 35 सालों से अवैध शराब बेच रहा है।30 अप्रैल की रात नौ बजे गणपति थाने के एएसआई दिलीप सिंह दलबल के साथ दाऊदपुरा स्थित घर पर दबिश दी। यहाँ से देशी विदेशी शराब को जप्त किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी की धारा 34 A में कार्रवाई की है। इसी के साथ शहर में अन्य जगहों पर भी पुलिस क्रियाशील है ।
बुरहानपुर।गणपति थाना पुलिस की अवैध शराब माफिया की घर पर दी दबिश।