डबरा । ग्वालियर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने पर इस अंचल से विभिन्न वर्गों के राजनैतिक नेताओं,कार्यकर्ताओं ,समाज सेवियों द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए बधाइयों का तांता लगा हुआ है इसी क्रम में सामाजिक सरोकार पर पैनी नजर रखने वाले मीमांसक श्री इब्राहीम खान ने भी श्री अशोक सिंह को ग्वालियर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई और शुभकामनाएँ व्यक्त की हैं ।श्री इब्राहीम खान ने प्रेस -मीडिया को जारी बयान में कहा कहा कि जनाधार वाले प्रतिनिधि श्री अशोक सिंह को कांग्रेस का प्रतिनिधित्व देने पर न केवल जिले में अपितु ग्वालियर-चंबल सम्भाग में कांग्रेस पार्टी को बल मिलेगा ।
डबरा।अशोक सिंह को जिला ग्वालियर ग्रामीण अध्यक्ष बनाने पर दी डबरा वासियों ने बधाई शुभकामनाए।