ग्वालियर।भाजपा के इसरे पर बैठे पुलिस अधिकारी कर रहे हैं डबरा ग्वालियर क्षेत्र मे जाटव समाज पर शोषण -----कांग्रेस नेता बनोरिया

ग्वालियर। वरिष्ठ समाजसेवी कांग्रेस नेता श्री पुरषोत्तम बनोरिया जी द्वारा 15दिवस पूर्व जाटव समाज के छात्र पारस जौहरी की दुखद निर्मम हत्या करने एवं आज दिनांक तक पुलिस द्वारा हत्यारों को ना पकड़ पाने के कारण पुलिस प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराने के उद्देश्य से फूलबाग स्थित अंबेडकर पार्क पर कोरोना महामारी की गम्भीरता को देखते हुये,सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सीमित संख्या में दो घन्टे का अनशन दिया इस अवसर पर श्री पुरषोत्तम बनोरिया जी,श्री मनीष राजौरिया जी, श्री सन्तोष गोडियाले जी, श्री सुधीर मंडेलिया जी,श्री सूरज ऐशवार जी, श्री लक्ष्मीकांत मित्तल जी, श्री शोभाराम ठेकेदार जी, श्री संदीप सखवार जी, श्री कमलेश इन्दोरिया जी, एड.श्री राय सिंह बौद्ध जी,श्री सुनील कौशल जी, श्री सुनील रमपुरिया जी, श्री गौतम सिंह जी,श्री जसवंत सनाढय जी, श्री गुलाब सिंह बनोरिया जी, श्री प्रमोद खरे जी, श्री बबलू सोन जी, श्री नरेंद्र दादोरिया जी, श्री हेमंत वर्मा जी, श्री मनीष खान जी, श्री चंदू गोयल जी, श्री शैलू खटीक जी ,श्री भरत बंसल जी आदि समाज सेवी मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र
ग्वालियर।ग्वालियर चंबल संभाग में अनुसूचित जाति पर दर्ज प्रकरण वापस लिए जाएं - राजोरिया
चित्र