भोपाल। (पंचमहलकेसरीअखबार)मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से दिए निर्देश ।

भोपाल।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी जिलों में चल रहे मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्वालियर जिले की समीक्षा के दौरान कहा कि अधिक संख्या में पॉजिटिव केस आने पर चुप नहीं बैठना है। प्रशासन सर्वश्रेष्ठ प्रयास करे। पूरी सावधानी रखी जाए कि वायरस कहीं स्प्रेड ना हो। कलेक्टर ग्वालियर ने बताया कि लोगों को समझाया गया है कि बिना आवश्यक कार्य के आना-जाना नहीं करें। बॉर्डर से आने वालों की निरंतर चेकिंग और स्वास्थ्य जांच भी की जा रही है। मलिन बस्तियों में सर्वेक्षण किया जा रहा है। इसके अलावा फर्स्ट कांटेक्ट की ट्रेसिंग पर भी ध्यान दिया जा रहा है। इस समय ग्वालियर में रिकवरी रेट 66% से अधिक है। यहां टेस्टिंग सुविधा प्रति मिलियन 13 हजार 656 है जो प्रदेश में सर्वाधिक है। जिले में कुल 27 कंटेनमेंट क्षेत्र और जिले में 30 फीवर क्लीनिक का संचालन हो रहा है। उपलब्ध बेड क्षमता का 24% ही उपयोग हो रहा है। जिले में सार्थक एप के इस्तेमाल से रोग के नियंत्रण में काफी मदद मिली है। ग्वालियर में शनिवार और रविवार को बाजार पूरी तरह बंद रहने और अन्य दिवसों में दोपहर 2 बजे के बाद मार्केट और मॉल आदि बंद रखने की व्यवस्था भी की गई है। ग्वालियर, भिण्ड और मुरैना में कोरोना की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ग्वालियर-चम्बल क्षेत्र में बाजारों में भीड़ को देखते हुए क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में प्राप्त परामर्श के अनुसार मार्केट के समय में कटौती की जाए और जहां आवश्यक हो पूरे दिन के लिए भी मार्केट बंद रखे जाएं। भिंड में जरूरत के हिसाब से आइसोलेशन केंद्र बढ़ाए जाएं और बार्डर से आने वालों की जाँच भी की जाये।


टिप्पणियाँ
Popular posts
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र
ग्वालियर।ग्वालियर चंबल संभाग में अनुसूचित जाति पर दर्ज प्रकरण वापस लिए जाएं - राजोरिया
चित्र