भोपाल। (पंचमहलकेसरी अखबार )एक दिन में होगा 40लाख किसानों का बीमा भारी घोटाले की आशंका-भूपेन्द्र गुप्ता अऋणी किसानों को भी मिले बीमा का लाभ

 भोपाल।मध्य प्रदेश के किसानों को नए तरीके से भ्रम में डालने और बीमा के नाम पर कंपनियों द्वारा शोषित हो सकने का नया चमत्कार मध्य प्रदेश सरकार ने शुरू किया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने सरकार के एक पत्र के हवाले से बताया है कि कृषि विभाग ने 29 अगस्त को निकाले अपने एक आदेश में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया को मध्य प्रदेश की नोडल बीमा एजेंसी घोषित करते हुए किसानों एवं बैंकों को निर्देशित किया है कि 31 अगस्त तक फसल बीमा करवा ले। 31 अगस्त के बाद कोई भी बीमा दावा के समय मान्य नहीं होगा । गुप्ता ने इस फैसले की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि 29 अगस्त को यह निर्देश दिए गए हैं जबकि सरकार को मालूम है कि 30 अगस्त को मध्य प्रदेश में पूर्ण लॉकडाऊन है तब केवल 31 अगस्त को ही एक दिन में क्या 40 लाख से अधिक किसानों का बीमा किया जा सकता है।तब इस अव्यवहारिक फैसले का उद्देश्य क्या है। अगर सरकार को किसी एक कंपनी को ही सिंगल ऑफर के आधार पर नोडल एजेंसी नियुक्ति करना था तो चार बार टेंडर क्यों किए गए। क्या इसमें जलेबी सीरा पी गई जैसी कोई बात तो छुपी हुई नहीं है। गुप्ता ने मांग की कि सरकार बीमा अवधि को बढ़ाए ताकि अधिक से अधिक किसान इसका लाभ उठा सकें कंपनी को यह भी निर्देशित किया जाए कि जो अऋणी कृषक हैं उन्हें भी बीमा करवाने की अनुमति मिले। अभी समस्त बैंकों ने मौखिक रूप से अऋणी किसानों का बीमा करने से इनकार कर दिया है। जिससे प्रतीत होता है कि बीमा कंपनी की और बैंकों की मिलीभगत से किसानों के हितों पर कुठाराघात किया जा रहा है। सरकार इस समस्या का संज्ञान ले और बीमा अवधि बढ़ाए, अन्यथा कांग्रेस पार्टी किसानों की आवाज बुलंद करेगी।


टिप्पणियाँ
Popular posts
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
प्लाट या मकान जमीन लेने से पहले कर लें पुरी छानवीन नहीं तो कोर्ट के चक्कर लगा कर कहीं जान ना गंवानी पडे तहसीलदार प्रशासन देते है विक्रेता के ही पाछ में फैसला सुत्र बताते हैं कि विक्रेता से गलत फैसला सुनाने पर मिलती है अच्छी खासी रकम
चित्र
डबरा।बमरौली हनुमान मंदिर पर बन रहे दिव्य शक्तियों से भरपूर राम-जानकी मंदिर निर्माण पर भक्तगण करें तन-मन धन से सहयोग-सेविका माताश्री श्रीमती आशा बबेले
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
चौघार कुशवाह समाज ने पिछोर तिराहे को महात्मा फुले चौराहा नाम करण की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मीपूरन राजा को सौंपा ज्ञापन