भोपाल। (पंचमहलकेसरी अखबार )एक दिन में होगा 40लाख किसानों का बीमा भारी घोटाले की आशंका-भूपेन्द्र गुप्ता अऋणी किसानों को भी मिले बीमा का लाभ

 भोपाल।मध्य प्रदेश के किसानों को नए तरीके से भ्रम में डालने और बीमा के नाम पर कंपनियों द्वारा शोषित हो सकने का नया चमत्कार मध्य प्रदेश सरकार ने शुरू किया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने सरकार के एक पत्र के हवाले से बताया है कि कृषि विभाग ने 29 अगस्त को निकाले अपने एक आदेश में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया को मध्य प्रदेश की नोडल बीमा एजेंसी घोषित करते हुए किसानों एवं बैंकों को निर्देशित किया है कि 31 अगस्त तक फसल बीमा करवा ले। 31 अगस्त के बाद कोई भी बीमा दावा के समय मान्य नहीं होगा । गुप्ता ने इस फैसले की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि 29 अगस्त को यह निर्देश दिए गए हैं जबकि सरकार को मालूम है कि 30 अगस्त को मध्य प्रदेश में पूर्ण लॉकडाऊन है तब केवल 31 अगस्त को ही एक दिन में क्या 40 लाख से अधिक किसानों का बीमा किया जा सकता है।तब इस अव्यवहारिक फैसले का उद्देश्य क्या है। अगर सरकार को किसी एक कंपनी को ही सिंगल ऑफर के आधार पर नोडल एजेंसी नियुक्ति करना था तो चार बार टेंडर क्यों किए गए। क्या इसमें जलेबी सीरा पी गई जैसी कोई बात तो छुपी हुई नहीं है। गुप्ता ने मांग की कि सरकार बीमा अवधि को बढ़ाए ताकि अधिक से अधिक किसान इसका लाभ उठा सकें कंपनी को यह भी निर्देशित किया जाए कि जो अऋणी कृषक हैं उन्हें भी बीमा करवाने की अनुमति मिले। अभी समस्त बैंकों ने मौखिक रूप से अऋणी किसानों का बीमा करने से इनकार कर दिया है। जिससे प्रतीत होता है कि बीमा कंपनी की और बैंकों की मिलीभगत से किसानों के हितों पर कुठाराघात किया जा रहा है। सरकार इस समस्या का संज्ञान ले और बीमा अवधि बढ़ाए, अन्यथा कांग्रेस पार्टी किसानों की आवाज बुलंद करेगी।


टिप्पणियाँ
Popular posts
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
ग्वालियर।रेखा सैन रहेगी ब्यूटीपार्लर एसोसिएशन ग्वालियर की सचिव।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
दिल्ली।बचपन में मेरे पिता मेरे साथ यौन शोषण करते रहे, मैंने कितनी रातें बिस्तर के नीचे बिताई यह दुःख भरी बातें की उजागर, दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति ने पढ़िए।
चित्र