दबंग मकान मालिक ने बाहर फेंका किरायेदार का सामान, परिवार बेघर थाने में नहीं कर रहे सुनवाई।

। डबरा। सिटी थाने के अंतर्गत  लक्ष्मी कॉलोनी में एक मकान मालिक ने किरायेदार द्वारा बीते माह का किराया नहीं देने पर कमरे का ताला तोड़कर उसका सामान बाहर फेंक दिया। पीड़ित किरायेदार ने शहर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, परंतु थाने में उसकी सुनवाई नहीं हुई। हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन में बेरोजगार लोगों को राहत देने के लिए उद्देश्य से प्रशासन द्वारा निर्देशित किया गया था कि कोरोना संकट में मकान मालिक किरायेदारों से किराया न मांगे और न ही उनसे घर खाली कराए। जानकारी के अनुसार, राजेश बरार लक्ष्मी कॉलोनी में रवि गुप्ता के मकान में अपने परिवार के साथ किराये से रहता था। विगत 27 अगस्त को मकान मालिक ने कमरे का ताला तोड़कर अंदर रखा सामान बाहर फेंक दिया। पीड़ित ने बताया कि उसकी मां की तबियत खराब थी। इसके चलते वह अपनी अपने परिवार को लेकर ग्वालियर मां का इलाज कराने के लिए गया था। जब वह लौटकर वापस आया तो उसका सामान कमरे के बाहर पड़ा था। बाहर पड़े रहने से बिस्तर, पहनने के कपड़े, कूलर पंखा और किराने का सामान खराब हो गया है। पीड़ित ने बाहर पड़े घर के सामान का वीडिय़ो वायरल करके प्रशासन से मदद की गुहार की है। थाने में कोई सुनवाई नहीं हुई।


टिप्पणियाँ
Popular posts
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
ग्वालियर।रेखा सैन रहेगी ब्यूटीपार्लर एसोसिएशन ग्वालियर की सचिव।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
दिल्ली।बचपन में मेरे पिता मेरे साथ यौन शोषण करते रहे, मैंने कितनी रातें बिस्तर के नीचे बिताई यह दुःख भरी बातें की उजागर, दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति ने पढ़िए।
चित्र