डबरा। वृंदासहाय महाविद्यालय डबरा की जनभागीदारी समिति का गठन किया गया जिसमें महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं डबरा एसडीएम राघवेंद्र पांडे , तथा महाविद्यालय की प्राचार्या एवं समिति की सचिव डॉ. अंजू गुप्ता की अनुशंसा से डबरा के प्रतिष्ठित समाजसेवी जितेंद्र गुप्ता, संजीव चौधरी को जनभागीदारी समिति की सामान्य परिषद में- सदस्य नियुक्त किया गया, सदस्य बनाए जाने पर टिंकल पाठक ,दीपू ठाकुर, भूपेंद्र रावत ,नरेंद्र शास्त्री ,सोनू तनवानी शैलू रावत, रोहित राणा, एवं समाजसेवियों तथा शहर के गणमान्य नागरिकों ने बधाई दी
Post a Comment