इंदौर। (पंचमहलकेसरी अखबार एम एस बिशौटिया) घायल गया को बचाने की कोशिश की , लेकिन नहीं बचा सकी दोषी है शिवराज सरकार -- वर्तमानअल्पसंख्यक आयोग की सदस्य नूरीखान

 पंचमहलकेसरीअखबार इंदौर।कांग्रेस सरकार में बनी अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य अपने काफिले के साथ मीटिंग कर उज्जैन अपने घर के लिए लोट रही थी कि रास्ते में गाय को आज्ञत वाहन घायल कर गया है तो नूरी ख़ान की नजर उस तड़पती गाय की तरफ पड़ी तो उन्होंने अपना काफिला रुकवाया और गाय को बचाने के लिए लग गई करीब रास्ते में गाय को बचाने के लिए कोई वाहन अस्पताल ले जाने के लिए नहीं मिल रहा था बड़ी ही मुश्किल से एक अल्पसंख्यक भाई ने वाहन को रोका और नूरी खान जी के साथ उसे गौशाला ले गये गौशाला में डॉक्टरों की लापरवाही रही गौशाला में एक भी डॉक्टर मौजूद नहीं था नूरी खान जी ने कई पशु चिकित्सकों को फोन लगाया लेकिन वे आने में एक दुसरे डाक्टर पर बातें बनाते रहे लेकिन तड़पती गाय को नहीं बचा पाने का दुख नूरी खान को हुआ। ऐसे लापरवाही बरतने वाले पशु डॉक्टरों के खिलाफ नूरी खान ने कार्यवाही करने की बात कही। वरिष्ठ अधिकारीगण शिवराज सरकार के इसारे पर चल रहे हैं गौशालाओं के नाम पर भरी भ्रष्टाचार हो रहा है पशु चिकित्स अपनी मनमर्जी कर रहे हैं।


टिप्पणियाँ