प्रशासन के आग्रह पर सर्व पत्रकार संघ ने 10 अगस्त तक किया धरना स्थगित पत्रकारों में दर्ज प्रकरणों को लिया जाएगा वापस अन्य मांगें भी कराई जाएंगी पूरी।

ग्वालियर।सर्व पत्रकार संघ ग्वालियर  के तत्वाधान में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने को अब 10 अगस्त तक के लिए स्थगित किया गया है यह स्थगन जिला प्रशासन के आग्रह पर किया गया है। प्रशासन का कहना है कि वह पत्रकारों पर दर्ज हुए प्रकरणों में 4 से 5 दिनों के अंदर कार्यवाही कराते हुए पुलिस से उन मामलों में प्रकरण समाप्त किए जाएंगे। वही इस मामले में अब आगामी समय में जिले के अंदर पत्रकारों पर बिना जांच के प्रकरण दर्ज नहीं किए जाएंगे। सर्व पत्रकार संघ ग्वालियर के तत्वाधान में फूल बाग गांधी उद्यान के सामने चल रहा अनिश्चितकालीन धरना  दूसरे दिन शाम को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के लगातार अनुरोध और उनके द्वारा दिए गए आश्वासन के चलते स्थगित कर दिया गया है। संघ के पदाधिकारियों ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए आगामी 10 अगस्त तक प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की कार्यवाही यों को देखने का कहा है वहीं अगर आश्वासन को पूरा ना होते देखने देखने के चलते यह आंदोलन पुनः प्रारंभ किया जाएगा। वही आप इस आंदोलन की रूपरेखा धरने की धूप में ना होकर भूख हड़ताल और अनशन की ओर प्रेरित होगी साथी पत्रकारों ने इस मामले में पीड़ित पत्रकारों के साथ अन्याय की बात हुई पुलिस प्रशासन के समक्ष एडिशनल एसपी सत्येंद्र सिंह तोमर को दस्तावेज सौंपते हुए कही थी। वही अब सर पत्रकार संघ की पूरी कार्यकारिणी एवं प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार भी दो से 3 दिन के अंदर कर दिया जाएगा जिसके बाद होने वाले धरना प्रदर्शन को प्रभावी बनाने हेतु पूरी रूपरेखा तैयार की जाएगी। सर्वपत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह बादल श्रमजीवी पत्रकार संघ के अनिल शर्मा गिर्राज शर्माअन्य पत्रकार साथी मौजूद थे ।


टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र