किसान विरोधी बिल को वापिस करने के लिए किसानों के आन्दोलन में शामिल होने जायेंगे हजारों किसान व नेतागण 9जनवरी को दिल्ली
पंचमहलकेसरीअखबार
डबरा। केंद्रीय सरकार ने किसानों के विरोध में काला कानून पारित कर दिया उसके खिलाफ भारत के किसान दिल्ली में प्रदर्शन व अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं दिल्ली में चल रहे किसानों के आन्दोलन में शामिल होने रेली के रूप में 9जनवरी को मण्डी गेट सुबह दस बजे बसों से डबरा भितरवार के किसान नेता भी शामिल होने जायेंगे यह जानकारी मीडिया के समकक्ष जे पी शर्मा ने दी और डबरा के किसान हितैषी जिला ग्वालियर ग्रामीण कार्यकारी अध्यक्ष श्री रंगनाथ तिवारी जी ,श्रीमती नीतू सिंह राजावत मकोड़ा, सूबेदार बिजौल ,महाराज सिंह राजौरिया,श्रीमती रीनूपरसेडिया आदि।