टीकमगढ़। (पंचमहलकेसरीअखबार 9425734503)गृह आवास योजना की राशि नही मिलने के संबंध में दिया ज्ञापन, सरकार को दी चेतावानी-अगर राशि छात्रों के खातों में नहीं भेजी तो संघ द्वारा अग्र आंदोलन होगा।
टीकमगढ़। अनुसूचित जाति जनजाति छात्र संघ (अजाक्स) जिला टीकमगढ़ इकाई तत्वाधान मे माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल के नाम श्रीमान कलेक्टर महोदय जिला टीकमगढ़ के द्वारा टीकमगढ़, जतारा, मोहनगढ़, बल्देवगढ़, पलेरा, महाविद्यालय में अध्ययनरत अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति संवर्ग के छात्रों को शासन की महत्वकांक्षी  छात्र गृह आवास योजना  की राशि नही मिलने के संबंध में ज्ञापन दिया गया जिसमें छात्रों को अब तक शासन की महत्वकांक्षी योजना छात्र ग्रह आवास का लाभ नहीं दिया जा रहा है आदिम जाति कल्याण विभाग टीकमगढ़ द्वारा शासन की योजनाओं को अनदेखा करते हुए छात्रों के द्वारा विभिन्न अवसर पर कॉलेज प्रशासन और जिला प्रशासन एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी  को 10 बार ज्ञापन कर चुके हैं लेकिन उसमें अभी तक कोई भी कार्रवाही नहीं की गई है जिससे टीकमगढ़ जिले के समस्त अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के छात्र छात्राओं को  मिलने वाली छात्र गृह आवास योजना के लाभ से वंचित रखा जा रहा है अतः छात्र-छात्राएं आपसे निवेदन करते हैं कि उपरोक्त तथ्यों पर स्वतः संज्ञान देकर  छात्र गृह आवास योजना का लाभ दिलाए जाने की कृपा करें और वहीं दूसरी ओर छात्रों ने कलेक्टर महोदय को 15 दिन का समय दिया है जिसमें कहा गया है कि अगर 15 दिन में आवास की राशि खाते में नहीं आती है तो  हम सब उग्र आंदोलन करने  पर मजबूर हो जाएंगे । ज्ञापन देने बालों में अजाक्स छात्र संघ जिलाध्यक्ष महेश मिनौरा अहिरवार, अनिल अहिरवार संभागीय अध्यक्ष, समाज सेवी कोमल अहिरवार, बाबूलाल अहिरवार जिला उपाध्यक्ष, राजेन्द्र अहिरवार ब्लॉक अध्यक्ष बल्देवगढ़, दीपक अहिरवार मोहनगढ़, पुष्पेंद्र अहिरवार कोषाध्यक्ष अजाक्स छात्र संघ, अरविंद, रविंद्र अहिरवार, नितेश भाई,एड. प्रमोद नयाखेरा, एड. रविन्द्र मऊ, विनीता, विमला, मीना, संध्या, ज्योति, विद्या, अवधकिशोर मोहनगढ, तीरथ, सूरज कुम्हार, रविंद्र, सोनू जख्मी, चिंतामन, जितेंद्र, मुकेश, पुष्पा, राजा, बबीता, रेखा, सुमित,गनेश, कलन, पूजा, सरस्वती, सोनिया, विद्द्या, सौरभ,युवराज,बंटी गौतम, यशपाल, गोविंद चढ़ार, सुरेश वंशकार, रोशनी,  अमर अस्तौन इत्यादि छात्र-छात्रों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर कलेक्टर महोदय को ज्ञान सौंपा।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भोपाल।दतिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में राशनकार्ड,बिजली, पानी ,रोड सड़कें,नालियो के लिए ग्रामीण जनता परेशान- अशोक दांगी बगदा
चित्र
ग्वालियर।महिला पुलिस कर्मियों हेतु डीआरपी लाईन ग्वालियर में निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर चैकअप कैम्प का आयोजन सम्पन्न।
चित्र
मुरैना।मिशन लाइफ पर्यावरण के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 29 मई,2023 को सम्पन्न।
चित्र
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र