डबरा(पंचमहलकेसरी 9425734503)अखिल भारतीय कायस्थ महासभा डबरा इकाई ने मनाई स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एसडीएम को सौंपा ज्ञापन ।
 डबरा (पंचमहलकेसरी) युवा दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा डबरा इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर एक संगोष्ठी का आयोजन दी इंदौर सिटीजन बैंक गीता टॉकीज चौराहे पर किया गया कार्यक्रम में सर्व प्रथम स्वामी विवेकानंद जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन किया महासभा के अध्यक्ष भरत श्रीवास्तव ने स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए साथ ही स्वामी जी ने कैसे भारतीय संस्कृति को संपूर्ण विश्व में कैसे एक अलग पहचान दिलाई तथा उनकी सोच कि उठो जागो ओर तब तक मत रुको जब तक कि लक्ष्य की प्राप्ति ना हो पर विस्तार से अपने उद्गार व्यक्त किए गए। उसके वाद  अखिल भारतीय कायस्थ महासभा डबरा इकाई ने विचार किया कि स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा तहसील परिसर के सदभावना पार्क में स्थापित करने के लिए माँग ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी डबरा को दिया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय कायस्थ महासभा डबरा के अध्यक्ष श्री भरत श्रीवास्तव युवा अध्यक्ष श्री अजय भटनागर ,महामंत्री श्री श्याम श्रीवास्तव सनम ,डॉ ओ पी श्रीवास्तव ,राजीव श्रीवास्तव राॅयल ,देवेन्द्र श्रीवास्तव, मोहन श्रीवास्तव सुदेश श्रीवास्तव ,राज कुमार श्रीवास्तव ,एडवोकेट आनंद श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव ,अतुल वर्तरिया ,आनंद श्रीवास्तव कमलेश श्रीवास्तव दिलीप श्रीवास्तव सलील श्रीवास्तव गगन सक्सेना मनीष श्रीवास्तव अतुल श्रीवास्तव सागर श्रीवास्तव पंकज श्रीवास्तव आकाश श्रीवास्तव मुकेश श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
रक्षाबंधन बौद्धों को क्यों नहीं मनाना चाहिए- मिलिंद बौद्ध
चित्र
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र