मुरैना।केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मृतकों के परिजनों के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की
मुरैना।पंचमहलकेसरी9425734503,विगतदिवस जौरा विकासखण्ड के अन्तर्गत शराब के पीने से 24 लोंगो की मृत्यु हुई थी। इस पर केन्द्रीय कृषि, किसान कल्याण, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर रविवार न्यू सिद्धनगर में मृतक प्रमोद राठौर के निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।इस अवसर पर जौरा विधायक श्री सूबेदार सिंह रजौधा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री योगेश पाल गुप्ता, पूर्व मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना, पूर्व मंत्री श्री मुंशीलाल, पूर्व मंत्री श्री रूस्तम सिंह, पूर्व विधायक श्री रघुराज कंषाना, पूर्व विधायक श्री शिवमंगल सिंह तोमर, पूर्व विधायक श्री परशुराम मुदगल, समाजसेवी श्री उदयवीर सिंह सिकरवार, कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाण्डेय, अपर कलेक्टर श्री उमेशप्रकाश शुक्ला, एसडीएम सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं मृतक के परिवार उपस्थित थे। केन्द्रीय कृषि, किसान कल्याण, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ग्राम पहावली, महाराजपुर, छैरा, मानपुर, हड़वासी, छिछावली सिद्धनगर, न्यू हाउसिंग बोर्ड में पहुंचकर मृतक परिजनों को ढांढस बंधाया।     
    केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि हम जानते है कि जिस परिवार में व्यक्ति की मृत्यु होती है, उस पर बहुत बड़ा संकट का पहाड़ टूटता है, किन्तु इस प्रकार की घटना को देखकर हम सभी को सबक लेने की जरूरत है कि इस प्रकार की घटना की पुर्नावती न हो। उन्होंने कहा कि घटना वाले दिन मैंने मुख्यमंत्री जी से चर्चा की और मैं लगातार दूरभाष पर संपर्क में रहा। जो भी दोषी है, उन पर कठोर कार्रवाही की जरूरत है। इस दुख की घड़ी में हम सबको दुख बाटने की जरूरत है। इस घटना से लोग सबक लेंगे और इस प्रकार की पुर्नावती न हो। 
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
दतिया। पंचमहलकेसरी /पेड़ न्यूज़ के मामले में दो मार्च को दिल्ली कोर्ट में अंतिम फैसला , गृहमंत्री डा मिश्रा जी के पछ में आयेगा फैसला तो विधायकी व मंत्री पद बचा रहेगा नहीं तो 2023 में विधानसभा का चुनाव भी नहीं लड पायेंगे।
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
ग्वालियर। सिंधिया का कोई बाजूद नहीं वे वर्चस्व लिए करते हैं जनता के साथ दोगली राजनीति---विधायक रामबाई परिहार पथरिया
चित्र
ग्वालियर।रेखा सैन रहेगी ब्यूटीपार्लर एसोसिएशन ग्वालियर की सचिव।
चित्र