मुरैना।कांग्रेस किसान आंदोलन और काले कृषि कानूनों के विरोध में मुरैना की किसान महापंचायत- जीतू पटवारी
कांग्रेस किसान आंदोलन और काले कृषि कानूनों के विरोध में मुरैना की किसान महापंचायत- जीतू पटवारी

मंदसौर में चलाई गई गोलिया भूले नहीं है किसान, मोदी और शिवराज को जबाब देगी कांग्रेस पार्टी- जीतू पटवारी  

मुरैना।(पंचमहलकेसरी9425734503) किसानों के साथ हो रहे अन्याय और उन पर मनमाने ढंग से लादे जा रहे तीनों कृषि कानूनों को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी हमेशा से ही किसानों के साथ खड़ी है। भाजपा की केन्द्र सरकार के खिलाफ कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए चलाए जा रहे किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए ही मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुरैना में महापंचायत आयोजित की है। हम इस महापंचायत के जरिए आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन करते हुए तीनों काले कृषि कानूनों की केन्द्र की मोदी सरकार से माँग करते है। यह कहना है मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष,पूर्व मंत्री व मीडिया विभाग अध्यक्ष 
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि किसान आंदोलन के समर्थन में कि गई महापंचायत में जिस तरह भीड़ उमड़ी वह इस बात की घोतक है कि आम जनमानस को आज भी कांग्रेस पर विश्वास है और वह आज भी कांग्रेस के साथ है। उन्होंने कहा कि इसी मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने किसानों पर गोलियां चलवाई थी, किसानों के बेटों पर झूठे मामले दर्ज कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे लड़वाया था। किसान अभी वह भूला नही है। भाजपा की किसान विरोधी नीतियों के चलते ही आज किसान आत्महत्या को मजबूर है। जिन किसानों ने भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते मौत को गले लगा लिया उन किसानों को यह पागल करार दे देते है। यही नहीं किसान आंदोलन को कुचलने का प्रयास भाजपा की मोदी सरकार कर रही है जिसे कांग्रेस पार्टी कभी भी सफल नहीं होने देगी।जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा की शिवराज सरकार जहाँ किसान सम्मेलन के नाम पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बुलाकर जिस तरह किसान सम्मेलन कर मोदी सरकार के तीनों काले कृषि कानूनों को लेकर मध्य प्रदेश के किसानों का समर्थन होने का दावा कर रही है वह शिवराज सिहं चौहान के झूठे वादों और भाषणों की तरह है। एक घोषणावीर मुख्यमंत्री की झूठे वादे जो कभी पूरे नहीं होते और जनता को अपना भगवान कर रह उनसे अपमानित करने का काम करते है। लेकिन मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी और हमारा एक-एक कार्यकर्ता किसानों को इन काले कानूनों की हकीकत बता रहे हैं। यही नहीं प्रदेश व्यापी आंदोलन और धरने आयोजित कर कांग्रेस पार्टी इसका विरोध कर रही है। मुरैना में महापंचायत के जरिए हम मोदी सरकार को चेतावनी देते है कि वह किसान विरोधी इन काले कानूनों को वापस लें। जिसको लेकर कांग्रेस राज्यपाल को भी ज्ञापन सौंपेगी साथ ही प्रदेश स्तर पर किसानों को इन काले कृषि कानूनों के विषय में बताएगी।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भोपाल।दतिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में राशनकार्ड,बिजली, पानी ,रोड सड़कें,नालियो के लिए ग्रामीण जनता परेशान- अशोक दांगी बगदा
चित्र
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
भोपाल।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की शिवराज सरकार ने मांग नहीं मानी तो भाजपा का हाल कांग्रेस जैसा होगा- शलभ भदौरिया । एम एस बिशौटिया प्रधान संपादक पंचमहल केसरी अखबार 9425734503
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र