एंटी माफिया अभियान के तहत चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई जारी लगभग 109 करोड़ रूपए लागत की 126 सम्पत्तियाँ कुर्क, कुर्क सम्पत्ति की नीलामी जारी हाईकोर्ट के आदेश आना बाकी।

ग्वालियर।(पंचमहलकेसरी9425734503)ग्वालियर जिले में एंटी माफिया अभियान के तहत चिटफंड कंपनियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में जिला प्रशासन की टीमों द्वारा विभिन्न चिटफंड कंपनियों की लगभग 109 करोड़ रूपए लागत की 126 परिसम्पत्तियाँ कुर्क कर ली गई हैं। साथ ही इनमें से लगभग 68 लाख रूपए की 4 परिसम्पत्तियों की नीलामी भी कर दी गई है। जिला प्रशासन ने कुर्क की गई शेष परिसम्पत्तियों को नीलाम करने के लिये न्यायालय से अनुमति लेने की कार्यवाही की जा रही है। 
अपर कलेक्टर श्री टी एन सिंह ने बताया कि गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (चिटफंड) सक्षम डेयरी इंडिया लिमिटेड एवं सन इंडिया रियल स्टेट लिमिटेड की 4 सम्पत्तियों की 67 लाख 37 हजार रूपए में नीलामी की जा चुकी है। इसी तरह केएमजे लैण्ड डेवलपर्स इंडिया लिमिटेड की 67 सम्पत्तियों की कुर्की की गई है। कुर्की के बाद इन सम्पत्तियों का 34 करोड़ 58 लाख रूपए मूल्यांकन किया गया है। इसके अलावा परिवार डेयरी एण्ड एलायड लिमिटेड की 55 सम्पत्तियों की कुर्की की कार्रवाई की गई है। इन सम्पत्तियों का मूल्यांकन 73 करोड़ 51 लाख रूपए आया है। कुर्क की गईं इन सम्पत्तियों को नीलाम करने के लिये न्यायालय से अनुमति लेने की कार्यवाही जारी ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भोपाल।दतिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में राशनकार्ड,बिजली, पानी ,रोड सड़कें,नालियो के लिए ग्रामीण जनता परेशान- अशोक दांगी बगदा
चित्र
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
भोपाल।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की शिवराज सरकार ने मांग नहीं मानी तो भाजपा का हाल कांग्रेस जैसा होगा- शलभ भदौरिया । एम एस बिशौटिया प्रधान संपादक पंचमहल केसरी अखबार 9425734503
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र