दतिया।( पंचमहलकेसरीअखबार)लोक-हित में कमी नहीं और माफियाओं के प्रति हर दाम होगी कार्यवाही चाहे किसी भी पार्टी का हो लेकिन नरमी नहीं - मंत्री डॉ. मिश्रा


लगभग 4 करोड़ के कन्या छात्रावास का किया भूमि-पूजन 



दतिया।(पंचमहलकेसरीअखबार9425734503)गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया प्रवास के दौरान शनिवार को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, दतिया में 3 करोड़ 86 लाख की लागत से निर्मित होने वाले 100 सीटर बालिका छात्रावास का भूमि-पूजन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिये लोक-हित के कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। डॉ. मिश्रा ने माफियाओं को सख्त शब्दों में चेतावनी दी कि उन्हें किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।डॉ. मिश्रा ने कहा कि छात्रावास बनने से क्षेत्र की बालिकाओं को आगे बढ़ने के अवसर सुलभ होंगे। ग्रामीण बालिकाओं को अच्छी शिक्षा और अच्छा वातावरण प्राप्त हो सकेगा, जिसका लाभ समाज, प्रदेश और देश को मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही का अभियान अनवरत जारी रहेगा।इस अवसर पर श्री सुरेन्द्र बुधोलिया, श्री विपिन गोस्वामी, श्री प्रशांत ढेंगुला, श्रीमती कृष्णा कुशवाह एवं अन्य जन-प्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
अनूपपुर/रामनगर(सूमिता शर्मा ब्यूरो प्रमुख ) पूर्व मस्टर श्रमिकों ने सीनियारिटी के आधार पर मांगा रोजगार एवं 7 बिंदुओं पर प्रस्तुत किया ज्ञापन ।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
डबरा।एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज गुडामाफीय ने राहुलअंब के घर जाकर महिलाओं के साथ की हाथापाई घरों के दरवाजे तोड़ कर दी जान से मरने की धमकी दी वहीं खुमन सिह कुशवाहा के रिश्ते दार की तरफ से पुलिस ने राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जांच शुरू की लेकिन एससी-एसटी एक्ट में अभी पुलिस ने पार्षद सहित किसी को गिरफ्तारी नहीं की है ।
चित्र