दतिया। (पंचमहलकेसरीअखबार एम एस बिशौटिया 9425734503) गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कड़कड़ाती सर्दी से बचाव के लिये दतिया के बग्गीखाना में जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किये। उन्होंने दतिया के समाज-सेवियों की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि मानव सेवा ही समाज-सेवा है।डॉ.मिश्रा ने कहा कि दतिया के सेवाभावी लोगों द्वारा विगत 12 वर्षों से सर्दियों में गरीबों और जरूरतमंदों को कम्बल वितरित कर मौसम की मार से बचाव के लिये सहायता की जा रही है। इन सेवाभावी समाज-सेवियों द्वारा लॉकडाउन के दौरान भी प्रवासी मजदूरों के लिये भोजन के अतिरिक्त कपड़े और जूते भी प्रदान करने का सराहनीय कार्य किया गया।डॉ. मिश्रा ने कहा कि आपसी सद्भाव और भाईचारे से हम सब सशक्त और समृद्ध होते हैं। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार, श्री सुरेन्द्र बुधोलिया, श्री पंकज शुक्ला, श्रीमती सावित्री सूत्रकार और अन्य जन-प्रतिनिधिगण मौजूद थे।
दतिया। (पंचमहलकेसरीअखबार एम एस बिशौटिया )मानव सेवा ही असली समाज-सेवा है - मंत्री डॉ. मिश्रा गरीबों को वितरित किये कम्बल