पंचमहलकेसरी9425734503
डबरा । कांग्रेस में नगरीय निकाय चुनावों को लेकर पार्टी में सरगर्मी तेज हो गई है देखने को मिल रहा है की उप विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को हर का सामना करना पड़ा लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण कहते रहे कांग्रेस की सरकार बनेगी और विधायक पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ भी कहती रही चुनाव थोपा गया है विकाऊ नेताओं को सबक सिखाना है और कांग्रेस की सरकार बननी है लेकिन सिर्फ कांग्रेस की 28सीटो में से 9सीटे कांग्रेस की आई जिसमें एक दो सीटों भाजपा की भीतरघात की वजह से कांग्रेस को मिल पाई कांग्रेस में सिर्फ कई नेताओं का सर्वे करा रही हैं उसके नाम पर जो प्रत्याशी दावेदार थे उन्होंने कांग्रेस दमखम तन मन धन से प्रचार किया वही स्थिति अब नगरीय निकाय चुनाव में भी बनने को दिख रही है। इसमें भी कहा जा रहा है कि प्रत्याशी और जनता के बीच में नगरीय निकाय समिति व ब्लाक समितियां पदाधिकारी ही जिसका समर्थन करेंगे उसको टिकट दे दिया जाएगा लेकिन सर्वे का नाम भी लिया जा रहा है अगर देखा जाए तो नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस में लगभग 20 प्रत्याशी हैं सभी लोगों का अपना अपना जनाधार है।कुछ लोगों ने तो उप विधानसभा चुनाव भी टिकट मांगे गए थे वह भी नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के दावेदार हैं और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश नेताओं को टिकट के लिए दमखाम दिखा रहे हैं । कोई भी कांग्रेस का बड़े-बड़े नेताओं की डबरा में आने की खबर मिलती है तो दावेदार बड चढ़ कर हिस्सा लेते हैं और अपनी अपनी बायोडाटा भी देते हैं हल ही में नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी देवाशीष जरारिया एवं श्रीमती कल्पना मिश्रा,जिला ग्वालियर ग्रामीण अध्यक्ष अशोक सिंह ने सभी डबरा नगरपालिका अध्यक्ष पद के दावेदारो के बायोडाटा व एका एक मुलाकात कर चुके थे कांग्रेस का प्रचार प्रसार की भी बात कही कर गए हैं लेकिन सोमवार को जेसे ही दावेदारो को जानकारी मिली की अल्प समय के लिए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक हिना कवरे , विधायक बैजनाथ कुशवाह आ रहे हैं तो कांग्रेस के प्रदेश महासचिव फेरनसिह कुशवाह जी के घर पहुंच रही है तो अपने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलने पहुंची दावेदारों ने अपना अपना बायोडाटा उनको थमाया और अपनी बात रखी जिसमें जिला कार्यवाहक ग्रामीण अध्यक्ष रघुनाथ तिवारी जी, विधायक सुरेश राजे, अशोक पराशर, घनश्याम भार्गव, केशवबघेल फेरनसिह कुशवाह वीरेंद्रपचौरा देवेन्द्र गांधी,परमाल सिंह, गिरीश हुकवानी, श्रीमती रीनू परसेडिया, सूबेदार बिजौल, गुंजा जाटव, रामरतन परसेडिया रिटा शिक्षक, सरदार सिंह कुशवाहा,जेपी शर्मा ,ने आदि मौजूद थे।