डबरा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक मे अध्यक्ष पद व पार्षद पद के दावेदारो से लिए बायोडाटा दावेदार कार्यकर्ताओं एका एक चर्चा की --प्रभारी देवाशीष जरारिया ।
किसान आन्दोलन में शामिल हुए किसान जो आंदोलन में जानगवाऐ उसके छायाचित्र पर नगरीया निकाय चुनाव प्रभारी देवाशीष जरारिया जिला ग्वालियर ग्रामीण अध्यक्ष अशोक सिंह यादव सह प्रभारी श्रीमती कल्पना मिश्रा ने दी।
        कांग्रेस पार्टी की आंतरिक बैठक संपन्न।
डबरा। नगर पालिका चुनाव की बैठक  प्रभारी ने ली कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक। आगामी नगर पालिका में होने वाले चुनाव में दावेदारों की लागी कतारें । रविवार को आगामी नगर पालिका परिषद डबरा के चुनाव के संबंध में नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी देवाशीष जरारिया एवं सह प्रभारी श्रीमती कल्पना मिश्रा व ग्रामीण जिला अध्यक्ष अशोक सिंह जी ने मीटिंग ली। श्री जरारिया ने कहा कि डबरा की नगरपालिका  नगर पंचायत पिछोर,बिलौआ, में भी अध्यक्ष बना कर लिए जिससे कांग्रेस  विधायक के साथ-साथ नगरपालिका वोर्ड भी कांग्रेस का देखे , और शहर में कांग्रेस की तगत बनी रहे सभी दावेदारो से हर वार्ड में दस से बीस सदस्य बनने के लिए कहा जिससे आपकी अध्यक्ष वार्ड पार्षद जीताने में भूमिका निभा सके वहीं आगामी चुनाब के संबंध में पार्टी की गाइडलाइन निर्धारित की।साथ ही नगरपालिका अध्यक्ष के सभी दावेदारों से उनके बायोडाटा लेकिन व्यक्तिगत मुलाकात की। अध्यक्ष पद के लिए बाइस दावेदार श्रीमती रीनू परसेडिया,सूबेदार बिजौल,रामरतन परसेडिया रिटा शिक्षक, महाराजसिंह राजौरिया, वृंदावन कोरी ,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बबली खटीक,अवधकिशौरमौर्य एडवोकेट,श्रीमती प्रभागांधी, श्रीमती गुंजा जाटव,रामेश्वरपरिहार,गायक सागर,बर्दीप्रसादकदम,हाकिम सिंह मंडेलिया,दावेदारों ने अपनी दावेदारी की एवं 30 वार्ड मे पार्षद के लिए 90 दावेदारों ने दावेदारी की। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक सुरेश राजे,कार्यवाहक जिला अध्यक्ष रंगनाथ तिवारी, कार्यवाहक अध्यक्ष सुल्तान सिंह रावत, कार्यकारी जिला अध्यक्ष कल्याण कंसाना, वीरेंद्र पचोरा,पीसीसी सदस्यघनश्याम भार्गव,केशवबघेल, फेरनसिह कुशवाह, अशोक नगरीय,बर्दी प्रसाद नगरीया,सरदार बचनसिंह,  पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डाॅ अनरेशकैलासीया,अशोक तिवारी पूर्व जिला सदस्य, गिरीश हुकवानी,कोमल साहू,रामसीया कुशवाह,ब्लॉक अध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष राकेश रावत,जिला प्रवक्ता दिव्यांक द्विवेदी,बंटीराजपूत,नीरज यादव, महेंद्र लाला चतुर्वेदी सेवादलकांग्रेस सदस्य प्रमोदप्रजापति, आदि लोग उपस्थित हुए।
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
अनूपपुर/रामनगर(सूमिता शर्मा ब्यूरो प्रमुख ) पूर्व मस्टर श्रमिकों ने सीनियारिटी के आधार पर मांगा रोजगार एवं 7 बिंदुओं पर प्रस्तुत किया ज्ञापन ।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
डबरा।एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज गुडामाफीय ने राहुलअंब के घर जाकर महिलाओं के साथ की हाथापाई घरों के दरवाजे तोड़ कर दी जान से मरने की धमकी दी वहीं खुमन सिह कुशवाहा के रिश्ते दार की तरफ से पुलिस ने राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जांच शुरू की लेकिन एससी-एसटी एक्ट में अभी पुलिस ने पार्षद सहित किसी को गिरफ्तारी नहीं की है ।
चित्र