राइजिंग स्टे स्टार साहित्य कला एवं मानव उत्थान समिति द्वारा भिंड मे मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान एक मार्च को ।
राइजिंग स्टे स्टार साहित्य कला एवं मानव उत्थान समिति द्वारा भिंड मे मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान एक मार्च को ।
भिंड।(पंचमहलकेसरीअखबार)राइजिंग स्टे स्टार साहित्यकला एवं मानव उत्थान समिति समाजसेवी संस्था के डायरेक्टर नीरज जैन ने प्रेस जारी विज्ञप्ति में बताया कि राइजिंग स्टे स्टार द्वारा एक मार्च को समय 11बजे स्थान संस्कृति गार्डन बाईपास रोड भिंड मे एक सिंगिंग डांसिंग मॉडलिंग का इवेंट कराया जा रहा है जिसमे इवेंट के
कंपटीशन के साथ साथ मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान भी रखा गया है जिसमे लगभग दो सौ छात्रों का सम्मान किया जायेगा ,लगभग 70 बच्चों के बीच सिंगिंग डांसिंग,मॉडलिंग का कंपटीशन किया जायेगा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह जी भिंड, समाज सेवी भूपेंद्र करना जी, समाज सेवक विमल जी जैन, वैभव जैन नगर कोषाध्यक्ष भाजपा,डायरेक्टर नीरज जैन के पिता श्री रूपचन्द्र जैन, उपाध्यक्ष ,जयप्रकाश जैन(बॉबी), उपाध्यक्ष बेताल केन, महिला शक्ति की अध्यक्ष निकिता चावलानी,बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट निर्मला त्रिपाठी जी, डायरेक्टर विकास जैन, युवा पत्रकार राकेश वर्मा जी, ऍम डी डांस अकैडमी के डायरेक्टर देव वर्मा जी, डायरेक्टर जैन के भाई मनोज जैन, आर. के जैन, स्पोंसर फेशन वर्ल्ड के डायरेक्टर विकास जैन, दीपक पेटीज के डायरेक्टर दीपक जैन, और स्पोंसर चक्रेश जैन उपस्थित रहेंगे ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भोपाल।दतिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में राशनकार्ड,बिजली, पानी ,रोड सड़कें,नालियो के लिए ग्रामीण जनता परेशान- अशोक दांगी बगदा
चित्र
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
भोपाल।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की शिवराज सरकार ने मांग नहीं मानी तो भाजपा का हाल कांग्रेस जैसा होगा- शलभ भदौरिया । एम एस बिशौटिया प्रधान संपादक पंचमहल केसरी अखबार 9425734503
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र