राइजिंग स्टे स्टार साहित्य कला एवं मानव उत्थान समिति द्वारा भिंड मे मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान एक मार्च को ।
राइजिंग स्टे स्टार साहित्य कला एवं मानव उत्थान समिति द्वारा भिंड मे मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान एक मार्च को ।
भिंड।(पंचमहलकेसरीअखबार)राइजिंग स्टे स्टार साहित्यकला एवं मानव उत्थान समिति समाजसेवी संस्था के डायरेक्टर नीरज जैन ने प्रेस जारी विज्ञप्ति में बताया कि राइजिंग स्टे स्टार द्वारा एक मार्च को समय 11बजे स्थान संस्कृति गार्डन बाईपास रोड भिंड मे एक सिंगिंग डांसिंग मॉडलिंग का इवेंट कराया जा रहा है जिसमे इवेंट के
कंपटीशन के साथ साथ मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान भी रखा गया है जिसमे लगभग दो सौ छात्रों का सम्मान किया जायेगा ,लगभग 70 बच्चों के बीच सिंगिंग डांसिंग,मॉडलिंग का कंपटीशन किया जायेगा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह जी भिंड, समाज सेवी भूपेंद्र करना जी, समाज सेवक विमल जी जैन, वैभव जैन नगर कोषाध्यक्ष भाजपा,डायरेक्टर नीरज जैन के पिता श्री रूपचन्द्र जैन, उपाध्यक्ष ,जयप्रकाश जैन(बॉबी), उपाध्यक्ष बेताल केन, महिला शक्ति की अध्यक्ष निकिता चावलानी,बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट निर्मला त्रिपाठी जी, डायरेक्टर विकास जैन, युवा पत्रकार राकेश वर्मा जी, ऍम डी डांस अकैडमी के डायरेक्टर देव वर्मा जी, डायरेक्टर जैन के भाई मनोज जैन, आर. के जैन, स्पोंसर फेशन वर्ल्ड के डायरेक्टर विकास जैन, दीपक पेटीज के डायरेक्टर दीपक जैन, और स्पोंसर चक्रेश जैन उपस्थित रहेंगे ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
प्लाट या मकान जमीन लेने से पहले कर लें पुरी छानवीन नहीं तो कोर्ट के चक्कर लगा कर कहीं जान ना गंवानी पडे तहसीलदार प्रशासन देते है विक्रेता के ही पाछ में फैसला सुत्र बताते हैं कि विक्रेता से गलत फैसला सुनाने पर मिलती है अच्छी खासी रकम
चित्र
डबरा।बमरौली हनुमान मंदिर पर बन रहे दिव्य शक्तियों से भरपूर राम-जानकी मंदिर निर्माण पर भक्तगण करें तन-मन धन से सहयोग-सेविका माताश्री श्रीमती आशा बबेले
चित्र
चौघार कुशवाह समाज ने पिछोर तिराहे को महात्मा फुले चौराहा नाम करण की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मीपूरन राजा को सौंपा ज्ञापन
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र