श्रमजीवी पत्रकार संघ के मुद्गल जिला इकाई के दुसरी बार जिलाध्यक्ष,बिशौटिया प्रधान संपादक जिला सचिव बने मित्रो व राजनेताओं ने दी बधाई ।
डबरा । श्रमजीवी पत्रकार संघ म. प्र.के संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष माननीय शलभ भदौरिया जी ने ग्वालियर संभागीय अध्यक्ष प्रदीप माढ़डे के सुझाव व ग्वालियर चंबल संभाग के प्रभारी उपेंद्र गौतम की अनुशंसा पर जिला इकाई वर्ष 2021 की अध्यक्ष सहित पूर्ण रूप से जिला ग्वालियर डबरा इकाई घोषित की जिसमें जिला अध्यक्ष सुनील मुद्गल डबरा ब्यूरो स्वदेश अखबार को बनाया गया उसके साथ सुरेश मेवाफारो पत्रकार भितरवार ,रमेश गौड़ सत्तासुधार डबरा ब्यूरो चीफ ,ज्ञान सिंह मौर्य चीनोर, जाकिर खान जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है, जिला महासचिव भगवतसहाय शर्मा पंजाब केसरी ब्युरोचीफडबरा, जिला खजांची अनिल शर्मा काका, एम एस बिशौटिया प्रधान संपादक पंचमहलकेसरीअखबार को जिला सचिव बनाया गया इसके साथ भरत रावत, मनीष मिश्रा,वीरेंद्र पाराशर ,को जिला सचिव बनाया , मदन मोहन झा, उमाशंकर परिहार पिछोर , आशिफ रियाज, संदीप भार्गव, को जिला सह सचिव बनाया गया तथा जिला कार्यकारिणी सदस्य में श्री नाथूराम अभिलाषी प्रधान संपादक अभिलाषी टाइम्स अखबार गगन सक्सेना पत्रिका अखबार ब्युरोचीफ डबरा, गिर्राज शर्मा टेकनपुर, सुनील राजावत , कल्लूखान पिछोर ,छोटू बाथम छीमक, जीतेंद्र ओझा, संतोष सरावगी राईस खान को बनाया गया है। सभी के पदाधिकारी बनाने पर मित्रो व राजनेताओं पत्रकारों ने बधाई दी ।