दतिया।फीता काटकर शुभारंभ किया दतिया व्यापार मेले का फीता गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र द्वारा ।
दतिया।मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने शनिवार को बमबम महादेव बस स्टैण्ड के पास दतिया व्यापार मेले का मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर गणेश पूजन कर शुभारंभ किया।गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कहा कि मेला हमारे देश की पुरानी संस्कृति का एक अंग है। उन्होंने कहा कि मेले से जहां स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध होता है वहीं लोगों को मनोरंजन व खरीदारी के लिए एक स्थान मिलता है। उन्होंने कहा कि पूर्व में यह मेला कुछ कारणोवस बंद हो गया था किन्तु अब यह मेला लगातार रहेगा और इस मेले की अवधि 40 दिनों की रहेगी। यह मेला नगर पालिका द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में दूर-दूर से व्यापारी एवं मनोरंजन के अनेक प्रकार के साधन उपलब्ध रहेगे। उन्होंने कहा मेले में प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
    इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बुद्यौलिया, पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार सर्वश्री पंकज शुक्ला, डॉ. सलीम कुरैशी, विपिन गोस्वामी, योगेश सक्सैना, प्रशांत ढेंगुला, अतुल भूरे चौधरी, गिन्नी राजा परमार, रामबहादुर सिंह गुर्जर, बद्री साहू, श्रीमती सेवंती भगत, श्रीमती कृष्णा कुशवाहा, बृजेन्द्र अहिरवार, जीतू अहिरवार, गोविन्द ज्ञानानी, अमित महाजन, राकेश साहू, रामू शर्मा, भूरे यादव, दीपक सोनी, मुकेश यादव, आकाश भार्गव, सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्यजन उपस्थित थे। 
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र