जिला स्तरीय वृहद रोजगार मेला 27 फरवरी कोलगभग दो दर्जन जानी-मानी कंपनियाँ आयेंगीं भर्ती करने।

डबरा।जिला
रोजगार कार्यालय (मॉडल कैरियर सेंटर) द्वारा 27 फरवरी को जिला स्तरीय वृहद रोजगार मेला लगाया जायेगा। इस दिन यह मेला यहाँ बिरला नगर स्थित महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रात: 10 बजे शुरू होगा। रोजगार मेले में लगभग दो दर्जन कंपनियाँ भर्ती करने आयेंगीं।उप संचालक जिला रोजगार कार्यालय श्रीमती प्रियंका कुलश्रेष्ठ ने बताया कि रोजगार मेले में आठवीं, दसवीं व बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण एवं आईटीआई योग्यताधारी आवेदकों को विभिन्न कंपनियों में नौकरी का मौका मिलेगा। आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होना चाहिए। निजी कंपनियों में नौकरी करने के इच्छुक आवेदकों से रोजगार मेले में शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण-पत्र, आधारकार्ड, पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफ लेकर आने की अपील की गई है।
इन कंपनियों के आने की संभावना
    उपसंचालक रोजगार कार्यालय श्रीमती प्रियंका कुलश्रेष्ठ ने बताया कि शिवशक्ति बायोटेक्नोलॉजी अहमदाबाद, पीपीपी पार्टनर यशस्वी अकादमी फॉर टैलेन्ट मैनेजमेंट ग्वालियर, ब्रिटानिया कंपनी कच्छ गुजरात, एसजीएस मोटर्स प्रा.लि. ग्वालियर, एसबीआई क्रेडिट कार्ड ग्वालियर, जस्ट डायल लिमिटेड, आईसेक्ट, सुपर सिक्यूरिटी प्रा.लि., एयरटेल एवं पुखराज प्रा.लि. सहित अन्य जानी-मानी कंपनियों द्वारा रोजगार मेले में आने की सहमति दी जा चुकी है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
कलेक्टर श्री जाटव ने सीवरेज वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट कबिटखेड़ी का निरीक्षण किया।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
अनूपपुर/रामनगर(सूमिता शर्मा ब्यूरो प्रमुख ) पूर्व मस्टर श्रमिकों ने सीनियारिटी के आधार पर मांगा रोजगार एवं 7 बिंदुओं पर प्रस्तुत किया ज्ञापन ।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र