जिला स्तरीय वृहद रोजगार मेला 27 फरवरी कोलगभग दो दर्जन जानी-मानी कंपनियाँ आयेंगीं भर्ती करने।

डबरा।जिला
रोजगार कार्यालय (मॉडल कैरियर सेंटर) द्वारा 27 फरवरी को जिला स्तरीय वृहद रोजगार मेला लगाया जायेगा। इस दिन यह मेला यहाँ बिरला नगर स्थित महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रात: 10 बजे शुरू होगा। रोजगार मेले में लगभग दो दर्जन कंपनियाँ भर्ती करने आयेंगीं।उप संचालक जिला रोजगार कार्यालय श्रीमती प्रियंका कुलश्रेष्ठ ने बताया कि रोजगार मेले में आठवीं, दसवीं व बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण एवं आईटीआई योग्यताधारी आवेदकों को विभिन्न कंपनियों में नौकरी का मौका मिलेगा। आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होना चाहिए। निजी कंपनियों में नौकरी करने के इच्छुक आवेदकों से रोजगार मेले में शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण-पत्र, आधारकार्ड, पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफ लेकर आने की अपील की गई है।
इन कंपनियों के आने की संभावना
    उपसंचालक रोजगार कार्यालय श्रीमती प्रियंका कुलश्रेष्ठ ने बताया कि शिवशक्ति बायोटेक्नोलॉजी अहमदाबाद, पीपीपी पार्टनर यशस्वी अकादमी फॉर टैलेन्ट मैनेजमेंट ग्वालियर, ब्रिटानिया कंपनी कच्छ गुजरात, एसजीएस मोटर्स प्रा.लि. ग्वालियर, एसबीआई क्रेडिट कार्ड ग्वालियर, जस्ट डायल लिमिटेड, आईसेक्ट, सुपर सिक्यूरिटी प्रा.लि., एयरटेल एवं पुखराज प्रा.लि. सहित अन्य जानी-मानी कंपनियों द्वारा रोजगार मेले में आने की सहमति दी जा चुकी है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र