राज्य सरकार ने युवाओं युवतीयो को किया हिताश, पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा स्थगित, करीब लाखों उम्मीदवार प्रभावित।



भोपाल।मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेश बोर्ड भोपाल, ने मध्य प्रदेश पुलिस कॉनस्टेबल भर्ती 2021 को लेकर, बुधवार 17 मार्च 2021 को जरूरी नोटिफिकेशन जारी किया है। एमपीपीईबी ने राज्य में होने वाली कॉन्स्टेबल सिपाही रेडियो व कांस्टेबल जनरल ड्यूटी की भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया है। यह फैसला राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस (COVID-19) के मामलों के कारण लिया गया है।एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, राज्य में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर तेजी आई है। जिसकी वजह से राज्य सरकार ने महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए रात का कर्फ्यू और जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा, दूसरे राज्यों से घर लौट रहे लोगों को होम क्वारंटाइन रहने का भी आदेश दिया गया है।अगले आदेश तक 17 मार्च से भोपाल और इंदौर में रात्रि कर्फ्यू लागू किया जाएगा। आठ शहरों-जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, खरगोन में बाजार 17 मार्च से रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद होंगे। बुधवार को 817 संक्रमित नए मामलों के साथ राज्य में कुल केस बढ़कर 2,70,000 पहुंच गया। हालांकि इनमें से 2,61,000 ठीक हुए हैं जबकि 3,891 लोगों की मौत भी हुई है।शासन की रिपोर्टों के अनुसार, लगभग 10 लाख उम्मीदवारों ने एमपी पुलिस के तहत 4000 कॉन्स्टेबल रिक्तियों के लिए आवेदन किया है। इन उम्मीदवारों की भर्ती परीक्षा 06 अप्रैल 2021 से शुरू होने वाली थी। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों को नई परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड की जानकारी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी।

      वर्जन में कहा

 डा नरोत्तम मिश्रा जी ने कहा है कि यह फैसला कोविड 19 के मामले बहुत तेजी से द्वारा बढ़ रहे हैं इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से आगे की तिथि निर्धारित करेंगे और भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण रूप देंगे ।

       डा नरोत्तम मिश्रा जी

गृह व जेल संसदीय कार्य मंत्री म.प्र.सरकार भोपाल

टिप्पणियाँ
Popular posts
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र
ग्वालियर।ग्वालियर चंबल संभाग में अनुसूचित जाति पर दर्ज प्रकरण वापस लिए जाएं - राजोरिया
चित्र