18 मार्च (गुरुवार) विभिन्ना मुद्दों को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने डबरा ग्वालियर गोहद में हुआ जोरदार स्वागत । गोहद में पानी नहीं आया तो दिग्विजय सिंह खुद बैठेगे अनशन पर।
 ग्वालियर/डबरा /भिंड।शताब्दी एक्सप्रेस से ग्वालियर आए पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने 18 मार्च (गुरुवार) विभिन्ना मुद्दों को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा।कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) के खिलाफ किए जा रहे आंदोलन का समर्थन दिग्विजय सिंह ने किया। दिग्विजय सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर यह व्यापमं जैसा ही बड़ा घोटाला है मैंने स्वयं ने वह प्रश्न-पत्र देखा है। इतना कठिन है कि मैं खुद शायद उसमें पास नहीं हो पाता। ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने हमेशा प्रथम श्रेणी पास किया है, उन्हंे भी 100-125 नंबर ही आते। लेकिन ऐसे लोग जिन्होंने 8-8 साल लगा दिए 5 साल का कोर्स पूरा करने में, उन्हें 200 में से 198-199 नंबर आए। इससे सिद्ध होता है कि निश्चत तौर पर बड़ा घोटाला हुआ है। ऐसे में परीक्षा को तत्काल निरस्त किया जाना चाहिए और पुन: परीक्षा होनी चाहिएं गौरतलब है कि ग्वालियर स्थित कृषि महाविद्यालय के सामने करीब 1 महीने से विद्यार्थियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। विद्यार्थियों ने पूर्व में पीईबी द्वारा कराई गई परीक्षा पर प्रश्नचिन्ह लगाया है। विद्यार्थियों ने व्यापमं घोटाला-2 का आरोप लगाया है।इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने कोरोना संक्रमण को नियंत्रित न करने को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कोरोना बीजेपी की मीटिंग व कार्यक्रमों में नहीं फैलता है, वह तो आम लोगों की कार्यक्रमों ही फैलता है। बंगाल चुनाव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा ममता की लड़ाई मोदी के खिलाफ है। मोदी हारेंगे।ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस पदाधिकारी व विधायक  अगवानी करने पहुंचे  विधायक लाखनसिंह यादव , प्रवीण पाठक दक्षिण विधायक, गोहद विधायक मेवाराम जाटव, डबरा विधायक सुरेश राजे, जिला ग्वालियर ग्रामीण अध्यक्ष अशोक सिंह, महाराज सिंह पटेल, जिला ग्वालियर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमतीरुचि गुप्ता, सुधीर मंडेलिया, श्रीमती निधि शर्मा महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव, गोपीलाल भारतीय जी  अशोक पराशर , रंगनाथ तिवारी जी , आदि मौजूद रहे वह से गोहद में जलसंकट पर युवा नेता डबरा नगर पालिका परिषद चुनाव प्रभारी देवाशीष जरारिया जी के नेतृत्व में जलसत्यगृह धरना प्रदर्शन में भाग लिया ।
       दिग्गी को मोदी की तारीफ की पीड़ा
गोहद में जल सत्याग्रह के बाद सभा में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा नेता राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा, इस बात का दुख है अभी राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रहे कि उन्होंने 2014 में ऐसा किया, 2017 में ऐसा किया। दिग्विजय सिंह ने कहा मेरा, जब बोलने का मौका आया तो मैंने कहा कि महाराज जय हो आपकी, जितने अच्छे तरीके से आप कांग्रेस का समर्थन करते थे, उतने अच्छे तरीके से भाजपा का समर्थन कर रहे हैं। बात यही है। गरीब की लड़ाई कांग्रेस लड़ती है। लोकतंत्र कांग्रेस ने दिया। भाजपा पूंजीपतियों, शोषणकर्ताओं की लड़ाई लड़ती है। पूंजीपतियों का विरोध करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा टैंकर माफिया, रेत माफिया, भू-माफिया सब भाजपा के समर्थक हैं। हम लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। पूंजीपतियों के खिलाफ लड़ने के लिए हम एक साथ हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगवाए। केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताया। गोहद की पानी समस्या पर कहा, एक सप्ताह में पानी नहीं आया तो दोबारा जल सत्याग्रह में बैठूंगा।
डबरा। गोहद से कार्यक्रम खत्म करने के डबरा से दतिया के लिए निकलने पर  कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता सिमरिया टेकरी पर पहुंच और जोर दार स्वागत किया इस मौके पर   रंगनाथ तिवारी,  विधायक सुरेश राजे अशोक पराशर ,शहर अध्यक्ष जेपी शर्मा, केशवबघेल, फेरनसिह कुशवाह, कमलेश राजौरिया, जीतू राजौरिया, महेंद्र चतुर्वेदी, सूबेदार बिजौल,श्रीमती रीनू परसेडिया रिटा शिक्षक रामरतन परसेडिया वृंदावन कोरी,सरदार कुशवाह, राजू जाटव, धमेंद्र परसेडिया आदि।

टिप्पणियाँ
Popular posts
भोपाल।दतिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में राशनकार्ड,बिजली, पानी ,रोड सड़कें,नालियो के लिए ग्रामीण जनता परेशान- अशोक दांगी बगदा
चित्र
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
भोपाल।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की शिवराज सरकार ने मांग नहीं मानी तो भाजपा का हाल कांग्रेस जैसा होगा- शलभ भदौरिया । एम एस बिशौटिया प्रधान संपादक पंचमहल केसरी अखबार 9425734503
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र