बिलोआ में लगे क्रेशर मशीन के लिए अवैध रूप से तेल आ रहा तो खाद्य विभाग ने की जांच लिये सेम्पेल ।

खाद्य आपूर्ति अधिकारी चंद्रभान सिंह जादौन ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक टैंकर बिलौआ क्रेशर मार्केट में खाली हो रहा है। मौके पर टीम पहुंची तो टैंकर से डीजल खाली किया जा रहा था। टैंकर में 10 हजार 800 लीटर डीजल भरा हुआ था। जिसे अवैध रूप से बेचे जाने और कागजों की गड़बड़ी पर संदेह करते हुए तत्काल टैंकर को जप्त कर लिया गया। साथ ही टैंकर में जो फ्यूल भरा था उसका सैंपल करा लिया है। मामले को लेकर श्री जादौन का कहना है कि रायरू डिपो से अवैध रूप से डीजल सप्लाई के तार क्रेशर मार्केट आदि जगहों पर जुड़े हो सकते हैं। कोई भी टैंकर चालक इस तरह से फ्यूल की सप्लाई नहीं कर सकता अगर कोई करता है तो वह अवैध है।

AD

क्रेशर संचालक बोला- उसे नहीं पता कहां से लाया है

जिस क्रेशर पर डीजल खाली हो रहा था उसके संचालकों से जब फूड अधिकारियों ने पूछा तो क्रेशर संचालक ने बताया, कि उनको नहीं पता कि यह कहां से आया है। वह तो आते रहते हैं। कम दामों में डीजल बेच रहा था। इसलिए हमने ले लिया है अगर टैंकर चालक ने कहा है कि यह डीजल रायरू डिपो से लेकर आया है। तो इसके पीछे और बड़ा चेनल इस अवैध धंधे में शामिल हो सकता है। फिलहाल टैंकर को जब्त कर लिया है।

बिलौआ के गणेश क्रेशर पर एक टैंकर को पकड़ा है जो 10800 लीडर डीजल से भरा था और क्रेशर पर खाली कर रहा था। टैंकर चालक पर यूपी के बॉयोडीजल सप्लाई के कागज थे पर चालक ने रायरू डिपो से डीजल भरकर लाना बताया है। मामला गंभीर है। फिलहाल डीजल भरे टैंकर को जब्त कर लिया है।

- चंद्रभान सिंह जादौन, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी, ग्वालियर।

टिप्पणियाँ
Popular posts
भोपाल।दतिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में राशनकार्ड,बिजली, पानी ,रोड सड़कें,नालियो के लिए ग्रामीण जनता परेशान- अशोक दांगी बगदा
चित्र
दतिया।सम्यक अभियान संकल्प यात्रा का नौवें दिन, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दांगी ने कमलनाथ सरकार की बताई उपलब्धियां।
चित्र
डबरा।संभागीय जाटव सुधार समिति द्वारा डबरा जिला बनाओ पर विचार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह सात मई को
चित्र
भोपाल।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की शिवराज सरकार ने मांग नहीं मानी तो भाजपा का हाल कांग्रेस जैसा होगा- शलभ भदौरिया । एम एस बिशौटिया प्रधान संपादक पंचमहल केसरी अखबार 9425734503
चित्र
करैरा मगरोनी। कांग्रेस पार्टी विधायक प्रतिनिधि बनकर जनता कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे भेदभाव दीपक अहिरवार,विधायक भी क्षेत्र के दो लोगों के इसरे पर करते हैं काम अभी तक नहीं दिला पाए केसर मरीज को सरकारी सहायता ।
चित्र