बिलोआ में लगे क्रेशर मशीन के लिए अवैध रूप से तेल आ रहा तो खाद्य विभाग ने की जांच लिये सेम्पेल ।

खाद्य आपूर्ति अधिकारी चंद्रभान सिंह जादौन ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक टैंकर बिलौआ क्रेशर मार्केट में खाली हो रहा है। मौके पर टीम पहुंची तो टैंकर से डीजल खाली किया जा रहा था। टैंकर में 10 हजार 800 लीटर डीजल भरा हुआ था। जिसे अवैध रूप से बेचे जाने और कागजों की गड़बड़ी पर संदेह करते हुए तत्काल टैंकर को जप्त कर लिया गया। साथ ही टैंकर में जो फ्यूल भरा था उसका सैंपल करा लिया है। मामले को लेकर श्री जादौन का कहना है कि रायरू डिपो से अवैध रूप से डीजल सप्लाई के तार क्रेशर मार्केट आदि जगहों पर जुड़े हो सकते हैं। कोई भी टैंकर चालक इस तरह से फ्यूल की सप्लाई नहीं कर सकता अगर कोई करता है तो वह अवैध है।

AD

क्रेशर संचालक बोला- उसे नहीं पता कहां से लाया है

जिस क्रेशर पर डीजल खाली हो रहा था उसके संचालकों से जब फूड अधिकारियों ने पूछा तो क्रेशर संचालक ने बताया, कि उनको नहीं पता कि यह कहां से आया है। वह तो आते रहते हैं। कम दामों में डीजल बेच रहा था। इसलिए हमने ले लिया है अगर टैंकर चालक ने कहा है कि यह डीजल रायरू डिपो से लेकर आया है। तो इसके पीछे और बड़ा चेनल इस अवैध धंधे में शामिल हो सकता है। फिलहाल टैंकर को जब्त कर लिया है।

बिलौआ के गणेश क्रेशर पर एक टैंकर को पकड़ा है जो 10800 लीडर डीजल से भरा था और क्रेशर पर खाली कर रहा था। टैंकर चालक पर यूपी के बॉयोडीजल सप्लाई के कागज थे पर चालक ने रायरू डिपो से डीजल भरकर लाना बताया है। मामला गंभीर है। फिलहाल डीजल भरे टैंकर को जब्त कर लिया है।

- चंद्रभान सिंह जादौन, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी, ग्वालियर।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र