ग्वालियर जिले में कांग्रेस पार्टी से सिंधिया के हट जाने के बाद कांग्रेसीयो ने राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह राजा साहब का 74 वे जन्म दिन बड़े ही हर्षोल्लास धूमधाम से मनाया।
डबरा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्य सभा सदस्य एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव माननीय दिग्विजयसिंह राजा साहब जी राधौगढ के 74 वे जन्म दिन को डबरा के कांग्रेसी नेताओं व विधायक सुरेश राजे के साथ स्वयंवार लाज में केक काट कर मनाया गया । इस मौके पर कांग्रेस ग्रामीण कार्यवाहक अध्यक्ष रंगना, ग्रामीण कार्यवाहक अध्यक्ष सुल्तान सिंह रावत, पीसीसी सदस्य घनश्याम भार्गव, वरिष्ठ नेता अशोक पराशर,जिला ग्वालियर ग्रामीण सेवा दल अध्यक्ष महेन्द्र चतुर्वेदी, जिला युथ कांग्रेस ग्वालियर ग्रामीण अध्यक्ष जीतू राजौरिया , ब्लॉक अध्यक्ष राकेश रावत,कांग्रेस शहरअध्यक्ष जेपी शर्मा, कमलेश राजौरिया शिवकालोनी,बंटीराजपूत,जिला ग्वालियर ग्रामीण अध्यक्ष इंटक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती नीतू सिंह राजावत मकोड़ा, रामरतन परसेडिया, रीनू परसेडिया,सूबेदार बिजौल, श्रीमती गुंजा जाटव,अवधकिशौरमौर्य,वृंदावन कोरी, डा उदयभान सिंह बघेल , सरदार सिंह कुशवाहा,श्रीमती किरनराजूजाटव,कमल वर्मा, किसाननेताराजेन्द्र सिंह राणा, वीरेंद्र शाक्य, राजू खान धमेंद्र जाट पीऐ,आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। दिग्विजयसिंह राजा साहब जी के जन्म दिन कार्यक्रम का आयोजन श्री बालमुकुंद बड़ेरिया श्रीमती प्रतिकमल बडेरिया व मित्रगणों ने किया इस कार्यक्रम विधायक सुरेश राजे सहित सभी कांग्रेस जनों ने माननीय मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी के लिए लम्बीआयु की मंगलकामनाएं की और इस मौके पर राजे ने कहा कि आगमी नगरीय चुनाव में डबरा विधानसभा क्षेत्र में नगर पालिका परिषद में कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने के लिए कांग्रेस के नेता पदाधिकारी पूर्व बहुमत से अध्यक्ष के पद को हासिल करके भाजपा को उखाड़ फेंकने काम करेंगे।