जंयती के शुभ अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व शाक्य समाज के नेता और नगर पालिका के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार को शाक्य समाज व आयोजको ने नहीं दिया मंच आखिर क्यों ?
डबरा । बड़े ही लम्बे समय के बाद शाक्य समाज के बुद्धिजीवी गणमान्य लोगों ने शाक्य बगीय मरघट रोड वार्ड नंबर 19डबरा द्वारा संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की 644वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गई।कार्यक्रम संत रविदास महाराज की छायाप्रति पर माल्यार्पण कर के की गई। जयंती के उपलक्ष्य में
प्रशाद का वितरण किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश राजे विधायक डबरा विशेष अतिथि के रूप में जिला ग्वालियर ग्रामीण कार्यवाहक अध्यक्ष सुल्तान सिंह रावत, वरिष्ठ नेता अशोक पाराशर,पीसीसी सदस्य, घनश्याम भार्गव, वरिष्ठ नेता बर्दी नगरिया,वरिष्ठ नेता अनिल परसोलवाल एडवोकेट, जिला ग्वालियर ग्रामीण कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष,नगर अध्यक्ष जेपी शर्मा, डा अनरेश कैलशिया पूर्व नगरपालिकाडबरा मंचा सीन रहे। संत रविदास जयंती के मौके पर पहुंचे मुख्य अतिथि सुरेश राजे विधायक ने कहा कि हमें ऐसे महापुरुषों के द्वारा बताए गए हैं फार्मूले पर चलना सीखना चाहिए इस भारत वर्ष में जितने भी संत पुरुष हुए हैं वे भले ही जिस समाज में पैदा हुए हैं वह उनके बस में नहीं था लेकिन उन्होंने सभी वर्गों के लिए जन-जागरूकता का मार्ग दिया है । लेकिन इस हमारे देशवासियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती है उसको समझना होगा आज देश में ऐसे महापुरुष नहीं होते तो देश की दिशा दासा बहुत दयनी हो जाती आगे कहा हमें महा पुरुषो की कही गई बातों को ध्यान में रखकर अपने आप सभी को सुधार करना होगा।वहीं दतिया से आये देशराज करोठीया ने संत रविदास के जीवन और उनके कार्य के बारे में बताते हुए कहा कि संत रविदास जी महाराज ने कुछ शब्द कहे ईमान सही होना चाहिए अगर आपकी नीयत मन सही हैं तो जो मन से मांग करेंगे तो मिल जाएगा एक ब्राह्मण हर रोज संत रविदास जी महाराज के यह से पूर्णमा के दिन गंगा स्नान के लिए जा रहा था तो रविदास महाराज जी ने अपनी कठोटी से एक आना दिया और कहा की अगर गंगा मैया को दे देना वह ब्राह्मण पूजा पाठ करके गंगा मैया में स्नान करने गया और एक आना रुपया गंगा मैया को हाथ जोड़कर कहा हे गंगा मैया संत रविदास नहीं है आपके लिए दिया है दोनों हाथ जोड़कर गंगा मैया ने दिया और गंगा ने एक कंगन उस भक्तों के लिए दिया वह रैदास के घर ना जाकर वह अपने घर पर आया तो उसकी पत्नी ब्राह्मणी की नियत खराब हो गई और बोली यह कंगना तो मुझे बहुत अच्छा लग रहा है उसे नहीं देना ब्राह्मण की भी नियत खराब हो गई । संत रविदास जी महाराज के पास गुजरते हुए निकला तो संत जी ने कहा कि ठीक हो मेने जो दिया गंगा मैया ने स्वीकर कर लिया था ब्राह्मण ने कहा स्वीकर कर लिया था। एक कंगन दिया था जो मेरी पत्नी ने रख लिया,वह देना नहीं चाहती तुम्हें जोड़ी के लिए बोल रही है संत ने कहा तुमरी नीयत मन सही नहीं है फिर भी मैं तुम्हें एक और कंगना दे रहा हूं तो संत रविदास महाराज ने वहां रखी कठोटी में गंगा मैया भरी थी तो महाराज जी ने हाथ डाल कर कहा मन चंगा तो कठौती में गंगा तो वहीं गंगा मैया ने वैसा ही कंगना दे दिया ब्राह्मण उसे लेकर पत्नी को दिया इससे सिद्ध होता है कि ब्राह्मण की नियत खराब होती है। संत रविदास ने कहा है मन नीयत नीति सही रखना चाहिए देर में सही सफलता अवश्य मिलती है कार्यक्रम आयोजित करने वाले रामरतन परसेडिया रिटा शिक्षक, वीरेंद्र शाक्य एवं शाक्य समाज को धन्यवाद किया ।इस मौके पर कमलेश राजौरिया शिवकालोनी, बंटी राजपूत, पातीराम झिजोतिया, सीआर चंदोरिया,चतुरीराम, मूगाराम शाक्य, हरबिलास शाक्य, रामदीन शाक्य, हरगोविंद शाक्य, आशाराम माहौर,हरनाम सिंह शाक्य, कामता प्रसाद शाक्य, गनेश शाक्य, सुबेदार बिजोल, रीनू परसेडिया, गूंजा जाटव, नीतू सिंह राजावत मकोड़ा, मुन्नी अगरैया, अवधकिशौरमौर्य, राजेन्द्र सिंह राणा, राजू जाटव हरचरन राजौरिया अमरपुरा, कमलवर्मा, धमेंद्र जाट छपरा,जावेदबेग, राजू खान,उपस्थितरहे।कार्यक्रम का संचालन माननिय नारायण सिंह कन्जौलिया ने किया। कार्यक्रम में पधारें समस्त श्रद्धालुजनों तहदिल से धन्यवाद आभार श्री देशराज करोठिया दतिया वालों ने किया।