इंदौर से ग्वालियर लाया गया छात्रा का शव,थाटीपुर में परिवार वालों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम न्याय के लिए लगाई युवती ने फांसी ।

ग्वालियर. सोमवार को इंदौर से छात्रा का शव लेकर परिजन ग्वालियर पहुंचे। यहां चौहान प्याऊ पर छात्रा के परिवार वालों व स्थानीय लोगों ने सड़क पर शव रखकर चक्काजाम प्रदर्शन किया। हंगामा बढ़ा तो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने समझाया कि मामले में इंदौर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने यहां से भी मदद का आश्वासन दिया है। घटना शनिवार को इंदौर की प्रोफेसर कॉलोनी स्थित गर्ल्स हॉस्टल की है। समझाइश के बाद परिजन माने।

यह है घटना

थाटीपुर थानाक्षेत्र स्थित मयूर मार्केट निवासी राखी (24) पुत्री जगन्नाथ सिंह PSC की तैयारी कर रही थी। वह इंदौर के भंवरकुआं थानाक्षेत्र स्थित प्रोफेसर कॉलोनी के गर्ल्स हॉस्टल में रह रही थी। शनिवार रात को छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल से पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर मर्ग कायम कर लिया। छात्रा ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें छात्रा ने मौत के लिए दलाल राजेश यादव उर्फ हर्ष और साथी मनमोहन शर्मा को जिम्मेदार ठहराया था।

यह लिखा था सुसाइड नोट में

सुसाइड नोट में लिखा है कि दलाल राजेश यादव से पूरा परिवार परेशान है। दो साल पहले एचडीएफसी बैंक लोन दिलाने के नाम पर मेरी मां से कागज ले लिए थे फिर दलाल मनमोहन शर्मा ने बैंक मैनेजर आरएस चौहान से मिलवाया। मैनेजर ने कहा कि लोन स्वीकृत हो जाएगा। हमें बैंक बुलाया और बैंक के चेक बुक हस्ताक्षर किए तथा मकान की रजिस्ट्री जमा करा ली। इसके बाद लोन तो नहीं हुआ, बैंक में जमा रुपया मां के नाम से  चैक जमा कर पैसा निकाल लिया। राखी के परिवार जानो ने उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी न करते हुए मामले में पुलिस ने घूस लेकर एफ आर लगा दी। मृतक छात्रा ने उसे और उसके परिवार को प्रताड़ित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कहा है कि वरिष्ठ अधिकारी गण मुझे न्याय दिलाये ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
ग्वालियर।बामसेफ, डीएस-4 बसपा के संस्थापक बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब जी के 16 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर जिला स्तरीय श्रध्दांजलि सभा 9 अक्टूबर 22 को---सतीश मंडेलिया
चित्र
डबरा।समस्त लघु अखबारों को विज्ञापन जारी करने मुख्यमंत्री के नाम दिया क्षेत्रीय विधायक सुरेश राजे को ज्ञापन ।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र