अवैध हथियारों से की फायरिंग पुलिस के लिए बनी चुनौती बेरहमी से कि युवक की मारपीट कंचनपुर बना अवैध हाथियारों का अड्डा पुलिस बनी अनजान।
  डबरा। कुछ दिन पहले मानीराम कंपलेक्स में शाम के रावत समाज के दाबग घराने के लड़के दुकानों पर समान खरीदने के लिए आये तो दुकानदार को दबंग ए आई दिखाने लगे तो सभी दुकानदारों ने मिलकर उनकी शरारत को अंजाम दे दिया था जिसे लेकर तीनों रावत समाज के दबंग लोगों ने प्लान के तहत एक युवक को घेरकर उससे मारपीट की। साथ ही घर पहुंचकर हवाई फायरिंग भी की। इसके बाद युवक के परिजन उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां से नाराज लोग घायल को स्ट्रेचर सहित सिंधिया चौराहे पर ले जा पहुंचे और जाम लगा दिया। जैसे ही जाम लगा मौके पर शहर थाना पुलिस पहुंच गई और उनको जाम नहीं लगाने की समझाइश दी तो वह माने और वहां से चले गए।मामले को लेकर देहात थाने में फरियादी की रिपोर्ट पर अनिल रावत, धर्मेद्र, संदीप, शैलू निवासी कंचनपुर के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। बताया गया है की यह के दांबग लोगों के लड़के शहर में आ कर अवैध हथियारों व लायसेंस के हथियारों से दीपक के घर अंधाधुंध फायरिंग की जिस से मोहल्ला भयवीत हो गये है यह मामला बुधवार दोपहर करीब 11 बजे का है। थाने पहुंचे 26 वर्षीय फरियादी दीपक पुत्र सेवाराम राजौरिया निवासी अमरपुरा खेरी ने बताया कि सुबह के समय उसके गांव अमरपुरा खेरी में उसे घर से निकलते समय रोक लिया और जहां मौजूद करीब एक दर्जन लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी। उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया और हवाई फायर किए। फरियादी की रिपोर्ट पर भादंवि की धारा 323, 294, 506, 427,336, 34 3(1)द3(1)घ 3(2)व्ही ए , एससी एसटी एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी उक्त घायल व उसके परिजन चौराहे पर जाम लगाने पहुंच गए। वहां वे हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराने के लिए अड़े रहे। इधर लोगों के बीच चर्चा चलती रही कि जिस युवको ने मारपीट  गई है वह ठीक नहीं है। अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताएं जा रहे हैं बताया जाता है कंचन पुर में लड़कों के पास हाथियार कहा से आये जो खुलेआम घूम रहे थे। इससे यह सिद्ध होता हैं की कंचन पुर गांव अवैध हथियार का अड्डा तो नहीं और पुलिस प्रशासन जिम्मेदार अधिकारी अनजान बने हुए हो । यह एक पुलिस अधिकारीयों को चुनौती देने वाला मामला है ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र