राजे विधायक के सखा धमेंद्र जाट के चाचा पूर्व सरपंच की कुल्हाड़ी से काट कर नशेड़ी ने की हत्या पुलिस ने किया हत्या के आरोपी कमल सिंह शाक्य को गिरफ्तार।
आधी रात को खटिया पर सो रहे पूर्व सरपंच को कुल्हाड़ी मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम उसके साथ रहने वाले व्यक्ति ने ही दिया। घटना को अंजाम देने के बाद उक्त व्यक्ति वहां से भाग निकला। गंभीर रूप से घायल पूर्व सरपंच को उसके परिजन पिछोरअस्पताल ले जा रहे थे तभी उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। पूर्व सरपंच के साथ सो रहा 10 साल का नाती सो रहा था वह बाल-बाल बच गया।मामला पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छपरा का है। जहां गुरुवार-शुक्रवार की रात करीब एक बजे छपरा के पूर्व सरपंच 66 वर्षीय विजय सिंह पुत्र देव सिंह जाट अपने घर के बाहर खटिया पर सो रहे थे। तभी मौके पर पहुंचे उसके साथ रहने वाले 65 वर्षीय कमल सिंह पुत्र सांवलिया शाक्य ने कुल्हाड़ी से वार करना शुरू कर दिए। 
परिजनों ने बताया कि जब उसने वार किए तब उसके पास में पूर्व सरपंच का भाई भी सो रहा था। चीख सुनकर नींद खुल गई और उसने आरोपित को पहचान भी लिया था। जब उसने अपने भाई की हालत देखी तो वह खून से लथपथ खटिया पर पड़ा हुआ था। तत्काल इलाज के लिए पिछोर अस्पताल ले जा रहे थे तभी उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। जब आरोपित ने कुल्हाड़ी से वार किया था तब पूर्व सरपंच का 10 वर्षीय नाती शिवम जाट भी उनके साथ सो रहा था। जो बाल-बाल बच गया। घटना को लेकर मृतक के भाई पंचम सिंह जाट ने पिछोर थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने उक्त आरोपित को गिरफ्तार लिया हैं ।नशे का आदी था आरोपित आधी रात को पूर्व सरपंच की हत्या करने के पीछे क्या कारण रहा इसको लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन परिजनों बताया कि वह पूर्व सरपंच के साथ ही रहता था और चिलम तंबाखू के दोनों नशे का आदी थे। उसने इस तरह की घटना को अंजाम क्यों दिया है इसे लेकर परिजन भी परेशान है। 

वर्जन

आधी रात को कुल्हाड़ी से घटना को अंजाम देने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर उसके खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। अभी तक हत्या का कारण सामने नहीं आ पाया है। मौके से खून से बिगड़ी खटिया, खून में सने हुए कपड़े और बिसरा भी जब्त कर लिया गया है। हत्या का कारण सामने नहीं आ पाया है।

- रमेश शाक्य, थानाप्रभारी, पिछोर
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
विद्युत विभाग के उपमहाप्रबंधक अरुण कुमार शर्मा ने विभाग के कर्मचारी को किया अपमानित कर जाति सूचक दी गलियां, अजाक्स ने लिखा ऊर्जा मंत्री को शिकायती पत्र।
चित्र