आम जन को बिना परेशानी के मिले उनका हक – श्री भारत सिंह कुशवाह
आम जन को बिना परेशानी के मिले उनका हक – श्री भारत सिंह कुशवाह
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने हस्तिनापुर में किया नल-जल योजना सहित 182 लाख रूपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

ग्वालियर।प्रदेश सरकार शासकीय कामकाज में सुशासन कायम करने के लिये कटिबद्ध है।इसलिये शासकीय अधिकारियों की यह जिम्मेदारी है कि लोगों को कम से कम समय में और बगैर किसी कठिनाई के उनका हक मिल जाए। यह बात उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने मुरार जनपद पंचायत के ग्राम हस्तिनापुर में आयोजित हुए जन समस्या समाधान शिविर में कही। श्री कुशवाह ने इस अवसर पर नल-जल योजना सहित 182 लाख रूपए से अधिक लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशों के तहत पटवारी व आरआई हफ्ते में कम से कम दो दिन अपने मुख्यालय पर जरूर रहें, जिससे ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं का समाधान हो सके। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने हस्तिनापुर के युवाओं की मांग पर गाँव में जल्द से जल्द खेल मेदान का निर्माण कराने की घोषणा भी की। उन्होंने खेल मैदान के लिये जल्द से जल्द जमीन चिन्हित करने के निर्देश भी राजस्व अधिकारियों को दिए। श्री कुशवाह ने यहाँ की नाथ समुदाय की बस्ती को जल्द से जल्द आबादी क्षेत्र घोषित कराने की हिदायत भी दी। साथ ही हस्तिनापुर में शीघ्र ही सामुदायिक भवन का निर्माण कराने की बात भी कही।
इस अवसर पर श्री कुशवाह ने जानकारी दी कि मुरार ग्रामीण क्षेत्र के हर गाँव में जल्द ही दंत परीक्षण शिविर लगाए जायेंगे। इन शिविरों के माध्यम से जरूरतमंद बुजुर्गों के नि:शुल्क दांत और बत्तीसी भी लगवाई जायेगी। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण प्रदेश का ऐसा पहला क्षेत्र होगा जहाँ पर प्रदेश सरकार के खर्चे पर गाँव-गाँव में कम्प्यूटर लैब खोली जायेंगीं। इन लैब के जरिए गाँव के पढ़े-लिखे युवाओं को कम्प्यूटर का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही टाइपिंग भी सिखाई जायेगी, जिससे वे हुनरमंद होकर रोजगार प्राप्त कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि हस्तिनापुर अस्पताल का आधुनिकीकरण किया जायेगा। अस्पताल में आधुनिक चिकित्सा उपकरणों के साथ पर्याप्त चिकित्सकों व पैरामेडीकल स्टाफ की व्यवस्था भी की जायेगी।
जन समस्या समाधान शिविर में डेढ़ दर्जन से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने एक हफ्ते में इन सभी आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। इस अवसर पर सर्वश्री पातीराम जैतवार,  दीवान सिंह गुर्जर, प्रेम सिंह राजपूत, श्रीकृष्ण बघेलव कैलाश श्रीवास्तव सहित  अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अनुविभागीय राजस्व अधिकारी मुरार ग्रामीण श्री एच बी शर्मा व जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
शहरों जैसी शिक्षा गाँव में ही मिलेगी
    राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह ने इस अवसर पर जानकारी दी कि प्रदेश सरकार ने सीएम राइज योजना के तहत गाँवों में मॉडल स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। इन स्कूलों में शहर के उत्कृष्ट स्कूलों की तरह विद्यार्थियों को शिक्षा मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्र में 15 किलोमीटर के दायरे में ऐसे स्कूल खोले जायेंगे। इन स्कूलों में प्रशिक्षित शिक्षक सहित आधुनिक शिक्षा सुविधायें उपलब्ध रहेंगीं। साथ ही बच्चों के आवागमन के लिये वाहन व्यवस्था भी रहेगी।
इन कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन
    हस्तिनापुर में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह ने 110 लाख रूपए से अधिक लागत से स्थापित होने जा रही नल-जल योजना की आधारशिला रखी। साथ ही गाँव के शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी भवन का जीर्णोद्धार कार्य, नालियों सहित गांव की तीन गलियों की सीसी रोड़, बेसली नदी को जोड़ने वाले तीन नालों पर बनाए गए लूज बोल्डर बंधान, व एक चैकडैम का भी लोकार्पण किया। इसके अलावा एक सीसी रोड़, एक नाली निर्माण व एक लूज बोल्डर बंधान सहित अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
महान समाज सेवक संत गाडगे बाबा की पुण्य तिथि पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र