महिलाओं पर बढ़ते अपराधों को लेकर महिला कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

महिलाओं पर बढ़ते अपराधों को लेकर महिला कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन


ग्वालियर। प्रदेश के महिलाओ के प्रति हालात भाजपा शासन में बहुत ही ख़राब है है महिलाओं लड़कियों के खुले आम  अपराध बढते नाजार आ रहे हैं । हल ही में भाजपा मंत्री मीना सिंह के भाई ने महिला के साथ अपमान किया फिर भी मामले को  मामा शिवराज सिंह चौहान जी ने गंभीरता से नहीं लिया खुलेआम हरकतें समाने आई । वही ग्वालियर जिले में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधिक मामलों को लेकर शनिवार को महिला कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ़ रुचि गुप्ता ने शुक्रवार को उपनगर ग्वालियर स्थित किलागेट पर 3 साल की मासूम के साथ हुई घटना एवं जिले में महिलाओं के विरुद्ध हो रहे आपराधिक मामलों पर पुलिस से ठोस कार्यवाही की मांग की।महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने प्रशासन और भाजपा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जिले में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को गंभीरता से लिया जाए नहीं तो महिला कांग्रेस महिलाओं की लडा़ई आंदोलन कर लडेगी। इस अवसर पर  महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव निधि शर्मा,

रचना कुशवाह, रानू शर्मा, ज्योति सिंह, मनोरमा चौहान, रेखा जाटव, शशि मण्डेलिया, वर्षा कुशवाह, राजकुमारी राजौरिया, हर्षिता गुर्जर, रामबाबू कुशवाह, अशोक शाक्य, संजय बघेल, दाताराम कुशवाह, हेमंत देहलवार मौजूद रहे।

6 माह बीत जाने पर भी नहीं मिली मृतका की पीएम रिपोर्ट।
ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान घासमण्डी मुरार निवासी एक महिला ने जिलाध्यक्ष रुचि गुप्ता से गुहार लगाई कि उसकी बेटी काजल सेंगर की विगत 6 माह पूर्व मृत्यु हो चुकी है। जिसका पोस्टमार्टम कराया था। आज दिनांक तक उसकी पीएम रिपोर्ट नहीं मिली है। वह जनसुनवाई में भी इस बाबत‍् पुलिस अधीक्षक को शिकायत कर चुकी है। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस पर शहर जिलाध्यक्ष रुचि गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक से इस बारे में बात की तो तब पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन देते हुए कहा कि यह घटना मेरे संज्ञान में नहीं थी, मैं शीघ्र ही इस पर उचित कार्यवाही करूंगा।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
ग्वालियर।बामसेफ, डीएस-4 बसपा के संस्थापक बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब जी के 16 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर जिला स्तरीय श्रध्दांजलि सभा 9 अक्टूबर 22 को---सतीश मंडेलिया
चित्र
डबरा।समस्त लघु अखबारों को विज्ञापन जारी करने मुख्यमंत्री के नाम दिया क्षेत्रीय विधायक सुरेश राजे को ज्ञापन ।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र