डंपर की चपेट में आने से कमलसिंह उसकी मौत पीछे बैठी केला देवी पत्नी कमल सिंह कुशवाहा गंभीर रूप से घायल लगाया जाम प्रशासन अधिकारी व पूर्व मंत्री, आजाद समाज पार्टी कांशीराम के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे दिलाया आर्थिक सहायता ।
 बिलौआ। हरिओम चोरासिया,डंपर ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर घटनास्थल पर मोटरसाइकिल सवार की हुई दर्दनाक मौत बिलौआ घोघा मार्ग में क्रेशर मार्केट  रोड़ पर श्री नाथ और न्यू सिद्धि विनायक क्रेसर के सामने डंपर क्रमांक RJ11 जीबी 5881 के चालक ने तेजी से चलाते हुए आगे चल रही डिस्कवर मोटरसाइकिल एमपी 07 एम आर 3997 में जोरदार टक्कर मारते हुए मोटरसाइकिल सवार को रोदता हुआ चला गया पप्पू उर्फ कमल सिंह पुत्र चंदन सिंह कुशवाह अपनी रिश्तेदारी इकौना गांव से गमी से होकर अपनी मोटरसाइकिल एमपी 07 एमआर 3997 से अपनी पत्नी केला देवी को पीछे बैठा कर अपने गांव बैरागढ़ लौट रहा था गुरुवार श्याम7:30 बजे , क्रेशर मार्केट से गुजर रहा था तभी पीछे से आ रहे हैं डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी  जिससे कमल सिंह पुत्र चंदन सिंह मोटरसाइकिल से नीचे गिर गया और डंपर की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई पीछे बैठी केला देवी पत्नी कमल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और पुलिस वैन की सहायता से घायल महिला केला देवी को ग्वालियर जय रोग अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया इकौना से गमी से  होकर कमल सिंह के अलावा और भी रिश्तेदार और परिजन मोटरसइकिलों से पीछे आ रहे थे इस दर्दनाक हादसे को देखकर सभी घटनास्थल श्रीनाथ क्रेशर के सामने क्रेशर रोड पर ही रुक गए जब एंबुलेंस ने मृतक की डेड बॉडी को उठाने की कोशिश की तब परिजनों ने उनको रोक दिया उसके बाद परिजन और पुलिस के बीच काफी देर तक बातचीत होती रही जिसमें परिजन जिस डंपर ने टक्कर मारी थी उसको पकड़ कर एफ आई आर दर्ज करने की बात थाना प्रभारी से कहते रहे और थाना प्रभारी के द्वारा मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया गया कि जिस वाहन के द्वारा यह दुर्घटना हुई है वह कहीं भी हो उसे पकड़ कर उस पर  एफ आई आर दर्ज की जाएगी मृतक की रिश्तेदारी कस्बे के चिराई गांव में थी जो घटनास्थल के दो किलोमीटर ही दूर था जब रिश्तेदारों को घटना की जानकारी मिली तब सभी पास के रिश्तेदार और गांव वाले घटनास्थल पर पहुंच गए और जाम लगा दिया जाम रात 8:00 बजे से लगाया गया था उस समय तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा था रात 10:30 बजे प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे जिनमें एसडीएम डबरा एसडीओपी तहसीलदार आर आई और सभी आसपास के हलकों के पटवारी आदि जो प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतक के परिजनों से जाकर घटना की बारे में बातचीत की तो बातचीत में सामने आया कि मृतक के परिजन और रिश्तेदार प्रशासन से पांच से ₹ सात लाख की मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग करने लगे जब प्रशासन ने आर्थिक सहायता दिलाने के लिए क्रेशर यूनियन एसोसिएशन से बात की तब एसोसिएशन का कहना था कि हमारी ओर से केवल ₹दो लाख मृतक के परिजनों को दिए जाते रहे हैं हम ₹दो लाख ही दे पाएंगे एसडएम प्रदीप शर्मा डबरा के द्वारा  मृतक के संभल कार्ड की भी जानकारी निकाली गई जिसमें मृतक संबल कार्ड की पात्रता रखता है जिसमें मृतक के परिजनों को शासन की ओर से ₹चार लाख की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है और मृतक की , घायल पत्नी के लिए पेंशन और मृतक के परिजनों के लिए बीपीएल राशन कार्ड भी देने के लिए मृतक के परिजनों से एसडीएम ने कहा और घायल मृतक की पत्नी के बारे में अस्पताल में फोन लगाया कोई दिक्कत हो तो मुझे तुरंत मेरे नंबर पर फोन करें और जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ था उस पर भी एफ आई आर दर्ज करने की बात एसडीएम के द्वारा परिजनों से की गई  इसके बाद भी मृतक के परिजनों और प्रशासन के बीच बात नहीं बनी सारी रात परिजन और प्रशासन के बीच बातचीत होती रही सुबह 3:30 बजे के करीब भीम आर्मी के कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंच गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई, सुबह 10:30 बजे पूर्व विधायक इमरती देवी सुमन और वर्तमान विधायक सुरेश राजे भी घटनास्थल पर पहुंचे  आजाद समाज पार्टी कांशीराम के पदाधिकारीयों ने भी मांग की मृतक को सहायता दी जाये जहां सुरेश राजे ने मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए आर्थिक सहायता दिलवाने की बात कही और एक आवास दिलाने की भी बात सुरेश राजे ने कही इससे भी परिजन नहीं माने वहीं पूर्व विधायक इमरती देवी सुमन ने भी मृतक के परिजनों से बात की जिसमें मृतक के परिजन आर्थिक सहायता के रूप में ₹दस लाख की मांग कर रहे थे मृतक की पत्नी के लिए पेंशन और आवास योजना में आवास दिलाने और बीपीएल राशन कार्ड बनवाने की बात पूर्व विधायक से मृतक के परिजनों ने कही पूर्व मंत्री इमरती देवी सुमन ने एसडीएम डबरा को तुरंत कहा कि जो भी मांगे मृतक के परिजनों की बात वे किसी भी हाल में पूरी की जाएंगी चाहे इसके लिए मुझे धरने पर ही क्यों ना बैठना पड़े इसके लिए पूर्व मंत्री ने कलेक्टर से भी बात की और कहा कि अगर मृतक के परिजनों को जो हर बार आर्थिक सहायता यूनियन की ओर से दी जाती है वह नहीं मिली तो मैं यहां से एक खोवा गिट्टी भी नहीं उठने दूंगी मुझे आधे घंटे में निर्णय करके दीजिए थाना प्रभारी को बुलाकर भी पूर्व मंत्री ने कहा कि जिस गाड़ी ने भी यह एक्सीडेंट किया है उस पर तुरंत एफ आई आर दर्ज की जाए काफी देर तक प्रशासन मृतक के परिजन और पूर्व विधायक इमरती देवी के बीच चर्चा चलती रही बाद में, दोपहर 12:00 बजे दो लाख क्रेशर यूनियन की ओर से नगद दिए गए और तीन लाख रेड क्रॉस की ओर से मृतक के बेटे के खाते में डालने की बात पर मृतक के परिजन मान गए और डेड बॉडी को उठाने के लिए तैयार हो गए जाम रात 8:00 बजे से सुबह 12:30 बजे जाकर 16 घंटे बाद खुला है उस दौरान आसपास के गांव के निवासी आवागमन के लिए परेशान रहे और क्रेशर मार्केट पर भी एक भी वाहन जाम होने के कारण गिट्टी लेने नहीं आ पाया जिसमें क्रेशर मार्केट भी प्रभावित रही मृतक के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
माय गर्वनमेंट के यूथ एंबेसडर बने अमन, नए भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित।
चित्र
डबरा। दिब्याशु चौधरी बने डबरा तहसील के नय एसडीएम शहर को मिले नए आईएएस अधिकारी।
चित्र
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के द्वारा भारत के सभी प्रदेशों से चयनित पदाधिकारीयों को नई दिल्ली में नारी न्याय सम्मान से नवाजा
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र