पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर झूठी एफआईआर दर्ज करना शिवराज सिंह चौहान जी छोटी मानसिकता--नीधी शर्मा।
 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर झूठी एफआईआर दर्ज करना शिवराज सिंह चौहान जी छोटी मानसिकता--नीधी शर्मा।
ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी की सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने  पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी पर जो एफआईआर दर्ज कराई है । राजनैतिक  मुद्दे पर कुछ चर्चा नहीं हो और जनता को सच्चाई उजागर ना हो इसलिए यह कदम भाजपा के नेताओं ने उठाया है इससे कांग्रेस पीछे नहीं हाट सकती  अगर कोरोनावायरस से इंडियन वैरिएंट वाले बयान पर भाजपा ने  आवेदन देकर  एफआईआर दर्ज कराई है तो सबसे पहले वे  जो लिख रहे हैं कई बेवसाइट्स ने लिखा उसे पढ़ने पर बोले है ना कि देश प्रति कोविड महामारी के  जो लोग मर रहे हैं कमलनाथ जी ने उन दोषीयो  के खिलाफ आवाज उठाई है तो कांग्रेस के नेताओं पर झूठी एफआईआर दर्ज करना यह ग़लत और छोटी मानसिकता है यह बात  महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव मध्य प्रदेश की श्रीमती नीधी शर्मा ने कहा उन्होंने यह भी कहा अगर सरकार कोविड महामारी से निपटने में सक्षम नहीं है इसलिए मरने वालों के आंकड़े छिपाने का  काम क्यो कर रही है पुरे मध्य प्रदेश में महिलाओ को पुलिस रोकोटोको के माध्यम से मारपीट कर रही है और झूठी हर रोज हर थानेमें एफआईआर दर्ज कर रही है जो भाजपा का नेता है वह सारे आम कोविड महामारी फैलने की बिना परवाह किए दतिया ग्वालियर में नेतागिरी लोगों से मुलाकात कर रहे हैं यह महामारी फैलने काम और नाकारापन के कारण जाने जा सकती है इनपे भी एफआईआर दर्ज होना चाहिए।
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
दतिया। पंचमहलकेसरी /पेड़ न्यूज़ के मामले में दो मार्च को दिल्ली कोर्ट में अंतिम फैसला , गृहमंत्री डा मिश्रा जी के पछ में आयेगा फैसला तो विधायकी व मंत्री पद बचा रहेगा नहीं तो 2023 में विधानसभा का चुनाव भी नहीं लड पायेंगे।
चित्र
डबरा। नव नियुक्त आईएएस प्रखर सिंह ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला क्या शहर में तत्कालीन आईएएस अधिकारी रही सुश्री रेनू पिल्लेई,डा एम गीता जी जैसे तेजास्वी जैसा रुप दिखा पायेंगे या दोनों नेताओं के इशारे पर काम करेंगे।
चित्र
ग्वालियर। सिंधिया का कोई बाजूद नहीं वे वर्चस्व लिए करते हैं जनता के साथ दोगली राजनीति---विधायक रामबाई परिहार पथरिया
चित्र
ग्वालियर।रेखा सैन रहेगी ब्यूटीपार्लर एसोसिएशन ग्वालियर की सचिव।
चित्र