पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर झूठी एफआईआर दर्ज करना शिवराज सिंह चौहान जी छोटी मानसिकता--नीधी शर्मा।
 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर झूठी एफआईआर दर्ज करना शिवराज सिंह चौहान जी छोटी मानसिकता--नीधी शर्मा।
ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी की सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने  पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी पर जो एफआईआर दर्ज कराई है । राजनैतिक  मुद्दे पर कुछ चर्चा नहीं हो और जनता को सच्चाई उजागर ना हो इसलिए यह कदम भाजपा के नेताओं ने उठाया है इससे कांग्रेस पीछे नहीं हाट सकती  अगर कोरोनावायरस से इंडियन वैरिएंट वाले बयान पर भाजपा ने  आवेदन देकर  एफआईआर दर्ज कराई है तो सबसे पहले वे  जो लिख रहे हैं कई बेवसाइट्स ने लिखा उसे पढ़ने पर बोले है ना कि देश प्रति कोविड महामारी के  जो लोग मर रहे हैं कमलनाथ जी ने उन दोषीयो  के खिलाफ आवाज उठाई है तो कांग्रेस के नेताओं पर झूठी एफआईआर दर्ज करना यह ग़लत और छोटी मानसिकता है यह बात  महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव मध्य प्रदेश की श्रीमती नीधी शर्मा ने कहा उन्होंने यह भी कहा अगर सरकार कोविड महामारी से निपटने में सक्षम नहीं है इसलिए मरने वालों के आंकड़े छिपाने का  काम क्यो कर रही है पुरे मध्य प्रदेश में महिलाओ को पुलिस रोकोटोको के माध्यम से मारपीट कर रही है और झूठी हर रोज हर थानेमें एफआईआर दर्ज कर रही है जो भाजपा का नेता है वह सारे आम कोविड महामारी फैलने की बिना परवाह किए दतिया ग्वालियर में नेतागिरी लोगों से मुलाकात कर रहे हैं यह महामारी फैलने काम और नाकारापन के कारण जाने जा सकती है इनपे भी एफआईआर दर्ज होना चाहिए।
टिप्पणियाँ
Popular posts
प्लाट या मकान जमीन लेने से पहले कर लें पुरी छानवीन नहीं तो कोर्ट के चक्कर लगा कर कहीं जान ना गंवानी पडे तहसीलदार प्रशासन देते है विक्रेता के ही पाछ में फैसला सुत्र बताते हैं कि विक्रेता से गलत फैसला सुनाने पर मिलती है अच्छी खासी रकम
चित्र
बहुजन समाज को जागरूक करने वाले मासीह मान्यवार कांशीराम साहब जी का जन्म दिन 87वे 15मार्च को , बहुजन समाज को भारत सरकार से भारत रत्न की मांग करना चाहिए।
चित्र
चौघार कुशवाह समाज ने पिछोर तिराहे को महात्मा फुले चौराहा नाम करण की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मीपूरन राजा को सौंपा ज्ञापन
अनमोल विचार और सकारात्मक सोच, हिन्दू और बौद्ध विचार धाराओं से मिलते झूलते हैं।.गुरु घासीदास महाराज जयंती पर विशेष
चित्र
डबरा।बमरौली हनुमान मंदिर पर बन रहे दिव्य शक्तियों से भरपूर राम-जानकी मंदिर निर्माण पर भक्तगण करें तन-मन धन से सहयोग-सेविका माताश्री श्रीमती आशा बबेले
चित्र