बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कोरोना गाईड लाइन को ध्यान में रखते हुए किया बौद्ध विहारो व घर घर में मनाई बुद्ध पूर्णिमा बौद्धधर्मगुरुओं ने वंदना करते दिया शांति उपदेश* बाबासाहेब अंबेडकर जी और पढ़ें लिखे बौद्ध जीवियों व गौतमबुद्ध समाजिक संगठनो समाज के नेताओं ने बौद्ध विहारों पर नहीं कराई रंगपुताई ।
 *बुद्ध पूर्णिमा  के अवसर पर  कोरोना गाईड लाइन को ध्यान में रखते हुए किया  बौद्ध विहारो व घर घर में मनाई बुद्ध पूर्णिमा बौद्धधर्मगुरुओं ने वंदना करते दिया शांति उपदेश*

डबरा/भितरवार- सिमरिया टेकरी पर बने बौद्ध विहार पर बौद्धधर्मगुरुओं ने कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर  सर्वप्रथम भगवान गौतम बुद्ध की  प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर वंदना करते हुए कहा कि भगवान गौतम बुद्ध विश्व को शांति का संदेश दिया है व सभी को सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए व सभी को गौतम बुद्ध का जन्म ईसा से 563 साल पहले जब कपिलवस्तु की महारानी महामाया देवी अपने नैहर देवदह जा रही थीं, तो रास्ते में लुम्बिनी वन में हुआ पहले भारत में ही था लेकिन अब यह स्थान नेपाल के तराई क्षेत्र में कपिलवस्तु और देवदह के बीच नौतनवा स्टेशन से 8 मील दूर पश्चिम में रुक्मिनदेई नामक स्थान है, वहां आता है। जहां एक लुम्बिनी नाम का वन था। सभी को भगवान तथागत गौतम बुद्ध जी के बताए मार्ग पर चले शांति बनाए रखें । कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए विज्ञान बहुत तेजी से वैक्सीन बना रहा है उसे भी समाप्त कर दिया जाएगा ।यह बात भंते राष्ट्रपालमहाथेरो ने कही सभी बाबा साहब अम्बेडकर जी व भगवान गौतम बुद्ध के अनुयायियों से कहा कि अपने अपने घरों में रहते हुए बौद्ध पूर्णिमा के इस पावन पर्व को घरों में ही मनाए ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
राजस्थान/जालौर। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रेकेट, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार।
चित्र
डबरा। कांग्रेस की पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक हिना कावरे बनी डबरा विधानसभा चुनाव प्रभारी।
चित्र
अनूपपुर/रामनगर(सूमिता शर्मा ब्यूरो प्रमुख ) पूर्व मस्टर श्रमिकों ने सीनियारिटी के आधार पर मांगा रोजगार एवं 7 बिंदुओं पर प्रस्तुत किया ज्ञापन ।
चित्र
भोपाल।बीजेपी मध्य प्रदेश की 103 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार तलाश रही है,बदल सकते हैं चहरे भांडेर, डबरा, सेवड़ा भितरवार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दस गुनी मजबूत ।
चित्र
डबरा।एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज गुडामाफीय ने राहुलअंब के घर जाकर महिलाओं के साथ की हाथापाई घरों के दरवाजे तोड़ कर दी जान से मरने की धमकी दी वहीं खुमन सिह कुशवाहा के रिश्ते दार की तरफ से पुलिस ने राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जांच शुरू की लेकिन एससी-एसटी एक्ट में अभी पुलिस ने पार्षद सहित किसी को गिरफ्तारी नहीं की है ।
चित्र